Vegetables Price: जोधपुर में इन दिनों सब्जियों के भाव में लगी आग ने आम आदमी की रसोई का बजट गड़बड़ा दिया है। अमूमन हर सब्जी के भाव आसमान पर हैं। गर्मी के कारण लोकल व बाहरी राज्यों से आने वाली सब्जियों की आवक कम है। इस कारण मांग व सप्लाई का संतुलन बिगड़ा हुआ है। नतीजतन, सब्जियों के भावों में तेजी बनी हुई है। धनिया 300, ग्वारफली 200, अदरक 200, लहसुन 220 रुपए किलो तक बिक रहा है। आलू को छोड़ अधिकांश सब्जियों के भाव 50-60 रुपए किलो से ज्यादा ही है। एक सप्ताह पहले टमाटर 20 रुपए किलो बिक रहा था, वह अब 70-80 रुपए किलो बिक रहा है।
जोधपुर में ओसियां, तिंवरी, मथानिया व आसपास के गांवों से लोकल सब्जियों की आवक होती है, लेकिन तेज गर्मी की वजह से फसल खराब हो गई, इससे मंडियों में कम माल आ रहा है। जोधपुर में अन्य राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश आदि से सब्जियों की आवक आती है, लेकिन इन राज्यों से भी सब्जियां कम आ रही हैं।
पर्याप्त सप्लाई नहीं होने तक भाव तेज रहेंगे
सब्जी विक्रेता सुनिल गहलोत ने बताया कि जोधपुर में लोकल सब्जियों की आवक कम हो रही है। जोधपुर में अधिकांश सब्जियां गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब आदि राज्यों से आती हैं। मालभाड़ा ज्यादा होने से भी आवक कम हो रही है। सभी जगहों से पर्याप्त सप्लाई नहीं होने से सब्जियों के भाव में तेजी है।