पानी के साथ बैक्टीरिया
मानसून सीजन में सबसे ज्यादा बच्चों को बैक्टीरिया बीमार करता है। यह पानी के जरिए बच्चों के पेट में पहुंचता है और इसके बाद उल्टी-दस्त की शिकायत काफी बढ़ जाती है। डायरिया व पेट से संबंधी बीमारियों की शिकायतें बढ़ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह शिकायत ज्यादा है। उनके पास 10 में से 6 बच्चे अभी इसी लक्षण के आ रहे हैं। उम्मेद अस्पताल की स्थिति
अभी
जोधपुर के उम्मेद अस्पताल की ओपीडी 650 से 800 के बीच चल रही है, लेकिन अगले कुछ दिन में इसमें काफी उछाल आएगा। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अफजल हकीम बताते हैं कि
बारिश जैसे-जैसे बढ़ेगी, हर बार 20 से 25 प्रतिशत की ओपीडी बढ़ती है।
बच्चों को भीगने से भी बचाएं
दूसरी ओर बारिश का सीजन बच्चों में वायरल बीमारियों भी बढ़ाता है। इसमें सर्दी-जुकाम, बुखार के साथ निमोनिया होने की आशंका भी ज्यादा रहती है। इसके लिए बच्चों को बारिश के पानी में भीगने से बचाना चाहिए।