ये होगी कीमत
सरकार की ओर से राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड जयपुर मांग के आधार पर खाद्य विभाग के माध्यम से भारत सरकार से चना दाल का आवंटन प्राप्त किया जाएगा। इसके बाद ई टेंडर या खुला टेंडर जारी कर चना दाल मिलर कम परिवहनकर्ता की नियुक्ति की जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित गोदामों से चने का उठाव कर मिलिंग के बाद निगम के माध्यम से मांग के अनुसार उपलब्ध करवाया जाएगा। बताया गया है कि राशन दुकानों पर चना दाल के 1 किलो का पैकेट 60 रुपए प्रति किलो और 30 किलो का पैकेट 55 रुपए प्रति किलो की दर से आम लोगों को उपलब्ध होगी।डीलर को मिलेगा फायदा
राज्य सरकार की ओर दाल पैकेट उपलब्ध कराने की घोषणा से जोधपुर में विभाग के अधिकृत राशन डीलर्स में भी खुशी की लहर है। इस बिक्री से इनको प्रति पैकेट कमीशन के रूप से आर्थिक लाभ होगा। वहीं गरीब उपभोक्ताओं को महंगाई के दौर में सस्ती दाल खाने को मिल सकेगी। राशन डीलर सम्पत टाक के अनुसार यह योजना अनिवार्य नहीं है, जो डीलर इच्छुक होगा, वह डीएसओ को आवेदन कर सकेगा।- अल्लानूर खान सिंधी, संचालक, कृषक सेवा सहकारी समिति लि. पीपाड़सिटी
- अश्वनी गुर्जर, जिला रसद अधिकारी, ग्रामीण, जोधपुर
केंद्र की भारत दाल योजना राज्य में लागू करने से गरीब ग्रामीणों को महंगाई से राहत मिल सकेगी, इसके साथ ही दाल की कालाबाजारी पर अंकुश लग सकेगा।
- प्रेमा गहलोत, उप प्रधान