scriptRAILWAY—बारिश में बहा रेलवे ट्रेक | -Railway track flowing in rain | Patrika News
जोधपुर

RAILWAY—बारिश में बहा रेलवे ट्रेक

– यात्रियों की सुविधा के लिए परिवर्तित मार्ग से चलाई ट्रेनें, सुबह 11.45 बजे पुन: संचालन शुरू- यात्रियों को कराया नाश्ता, बसों से पहुंचाया

जोधपुरJul 31, 2021 / 11:15 pm

Amit Dave

RAILWAY---बारिश में बहा रेलवे ट्रेक

RAILWAY—बारिश में बहा रेलवे ट्रेक

– यात्रियों की सुविधा के लिए परिवर्तित मार्ग से चलाई ट्रेनें

— सुबह 11.45 बजे पुन: संचालन शुरू
जोधपुर।
जोधपुर रेल मण्डल के फुलेरा-मेड़ता रोड रेलखण्ड के गुढा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के बीच फ ाटक संख्या सी-14 पर शनिवार तडक़े पटरियों के नीचे से मिट्टी बह गई। जिसके चलते ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई। हालांकि महत्वपूर्ण पैसेंजर, सुपरफ ास्ट और एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया गया। रेलवे मण्डल मुख्यालय ने सूचना मिलते ही प्रभावित रेलमार्ग को रिकॉर्ड समय में दुरुस्त कराया बाद में सुबह करीब 11.45 बजे रेल संचालन सुचारू हो गया। रेलवे प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 09458 दिल्ली-जोधपुर सुपर फ ास्ट स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को सांभर लेक स्टेशन से कुचामन, मकराना, डेगाना तथा गोटन तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था कर उनको गन्तवय तक पहुंचाया। रेलवे प्रशासन की ओर से मार्ग बाधित होने के कारण प्रभावित ट्रेनों के यात्रियों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई। —

Hindi News / Jodhpur / RAILWAY—बारिश में बहा रेलवे ट्रेक

ट्रेंडिंग वीडियो