– डिवाइडर पर लगी रैलिंग पिछले 5 साल से मरम्मत नहीं हुई। अब जहां से रैलिंग टूटी है वहां निगम की ओर से कंटीले तार लगाकर सुरक्षित किया जा रहा है।
– इस हाइवे मार्ग पर डिवाइडर पर लगे कई पौधे क्षतिग्रस्त हो चुके थे। अब वीआईपी विजिट को देखते हुए इन पौधों को पानी पिलाकर फिर से जीवित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
– दुकानों के आगे बल्लियां लगा दी गई है। जिससे कि कोई मवेशी या अवांछित व्यक्ति सडक़ पर नही आ सके।
– जिस डिवाइडर को अब तक पीडब्ल्यूडी एनएच के अधीन मान कर किसी प्रकार का काम करवाने से इनकार कर दिया जाता था। उसी सडक़ पर डिवाइडर के रंगरोगन का काम भी किया जा रहा है।
– इस सडक़ पर पहली बार पेड़ पर भी रिफ्लेक्टर रंग लगाया जा रहा है। नगर निगम इस मार्ग के दोनों ओर नाले के पास सर्विस रोड को खाली करवाने में सफल हुआ है।
– 1.5 किलोमीटर में झालामंड से शताब्दी सर्किल के बीच 4 खतरे के पॉइंट थे।
– 6 किलोमीटर कृषि मंडी मोड़ से शताब्दी सर्किल तक सडक़ को चमकाया जा रहा है।
– 3 विभाग मिलकर यहां 50 लाख से अधिक के काम करवा रहे हैं।