scriptबाड़े से 177 किलो डोडा पोस्त, टोल नाके पर डोडा पोस्त से भरी कार जब्त | 177 kg poppy husk recovered from the enclosure, a car loaded with poppy husk seized at the toll post | Patrika News
जोधपुर

बाड़े से 177 किलो डोडा पोस्त, टोल नाके पर डोडा पोस्त से भरी कार जब्त

– लूनी थाना पुलिस व डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई, एक गिरफ्तार, सप्लायर फरार

जोधपुरDec 22, 2024 / 11:55 pm

Vikas Choudhary

luni doda post

लूनी थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी व जब्त डोडा पोस्त।

जोधपुर.

लूनी थाना पुलिस जिला विशेष टीम डीएसटी ने ऑपरेशन ‘मिशन संकल्प’ के तहत फींच गांव में नंदवान रोड पर मकान में दबिश दी और बाड़े में छिपाकर रखा 177 किलो डोडा पोस्त जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया। वहीं, पाली हाईवे पर निम्बला टोल नाका पर कार से 25 किलो डोडा पोस्त के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। जिसे पाली जिले की रोहट थाना पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि मिशन संकल्प के तहत ड्रग्स माफिया और पेडलरों को चिह्नित कर नजर रखी जा रही है। इसी के तहत डीएसटी को फींच गांव निवासी सहीराम उर्फ शेखर के मकान में मादक पदार्थ होने की सूचना मिली। तस्दीक के बाद थानाधिकारी हुकमसिंह व डीएसटी प्रभारी एसआई पिंटू कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मकान में दबिश दी। तलाशी लेने पर बाड़े में छिपाकर रखा 177.50 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया। एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर दर्ज कर फींच गांव में नंदवान रोड निवासी सहीराम उर्फ शेखर पुत्र श्रीराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।

गांव के एक युवक ने दी थी सप्लाई

पुलिस ने सहीराम से पूछताछ की तो ड्रग्स सप्लायर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। उसने 20-25 दिन पहले फींच गांव में गोशाला के सामने निवासी रामस्वरूप पुत्र हड़मानराम बिश्नोई से यह डोडा पोस्त खरीदा था। जिसकी तलाश की जा रही है।

प्लास्टिक के कट्टों में मिला नशा

डीएसटी प्रभारी एसआइ पिंटू कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाली हाईवे पर एक कार रोकी। तलाशी लेने पर उसे प्लास्टिक के कट्टों में भरा 25 किलो डोडा पोस्त मिला। झंवर थानान्तर्गत खुडाला गांव निवासी भागीरथ पुत्र वगताराम को हिरासत में लिया। टोल नाका पाली जिले में होने से मादक पदार्थ, कार व आरोपी को रोहट थाना पुलिस को सौंपा गया।

Hindi News / Jodhpur / बाड़े से 177 किलो डोडा पोस्त, टोल नाके पर डोडा पोस्त से भरी कार जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो