पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि मिशन संकल्प के तहत ड्रग्स माफिया और पेडलरों को चिह्नित कर नजर रखी जा रही है। इसी के तहत डीएसटी को फींच गांव निवासी सहीराम उर्फ शेखर के मकान में मादक पदार्थ होने की सूचना मिली। तस्दीक के बाद थानाधिकारी हुकमसिंह व डीएसटी प्रभारी एसआई पिंटू कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मकान में दबिश दी। तलाशी लेने पर बाड़े में छिपाकर रखा 177.50 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया। एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर दर्ज कर फींच गांव में नंदवान रोड निवासी सहीराम उर्फ शेखर पुत्र श्रीराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।
गांव के एक युवक ने दी थी सप्लाई
पुलिस ने सहीराम से पूछताछ की तो ड्रग्स सप्लायर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। उसने 20-25 दिन पहले फींच गांव में गोशाला के सामने निवासी रामस्वरूप पुत्र हड़मानराम बिश्नोई से यह डोडा पोस्त खरीदा था। जिसकी तलाश की जा रही है।
प्लास्टिक के कट्टों में मिला नशा
डीएसटी प्रभारी एसआइ पिंटू कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाली हाईवे पर एक कार रोकी। तलाशी लेने पर उसे प्लास्टिक के कट्टों में भरा 25 किलो डोडा पोस्त मिला। झंवर थानान्तर्गत खुडाला गांव निवासी भागीरथ पुत्र वगताराम को हिरासत में लिया। टोल नाका पाली जिले में होने से मादक पदार्थ, कार व आरोपी को रोहट थाना पुलिस को सौंपा गया।