scriptसूट पहनकर आया और लग्जरी कार चुराई, पुलिस ने दो घंटे में ऐसे पकड़ी… | Patrika News
जोधपुर

सूट पहनकर आया और लग्जरी कार चुराई, पुलिस ने दो घंटे में ऐसे पकड़ी…

– चोरी की कार बरामद, आरोपी गिरफ्तार

जोधपुरDec 23, 2024 / 12:00 am

Vikas Choudhary

farzi tea stall car chori

लग्जरी कार चोरी का आरोपी।

जोधपुर.

सरदारपुरा बी रोड पर चिल्ड्रन पार्क के पास टी-स्टॉल के बाहर से रविवार देर शाम एक व्यक्ति ने लग्जरी कार चुरा ली। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई और जोधपुर व पाली जिले के सभी टोल नाकों पर कार के नम्बर भेजे। परिणामस्वरूप दो घंटे में रात दस बजे पाली हाइवे पर निम्बला टोल नाका पर कार रोककर चालक को पकड़ लिया गया।

संबंधित खबरें

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम निशांत भारद्वाज ने बताया कि विजय जैन की चिल्ड्रन पार्क के पास टी-स्टॉल है। दुकान के बाहर लग्जरी कार खड़ी थी। शाम 7.30 बजे चोर ने कार चुरा ली। कुछ देर बाद कार नजर न आने पर तलाश की गई, लेकिन कार नहीं मिली। फिर पुलिस को सूचित किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की गई तो कार के पाली हाईवे की तरफ जाने का पता लगा। एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने पाली हाइवे पर निम्बला, गाजनगढ़, सुमेरपुर, सोजत सिटी व जयपुर हाईवे पर बर तक टोल नाकों पर कार नम्बर और फोटो भेजे, लेकिन तब तक कार निंबला टोल नाका से क्रॉस कर पाली की तरफ निकल चुकी थी। इस बीच, चोर को टोल नाकों पर अलर्ट होने का पता लग गया। उसने कार वापस जोधपुर की तरफ घुमाई। वह जैसे ही निंबला टोल नाका लौटा तो पहले से सतर्क टोल कर्मचारियों ने कार रोक ली। उसमें सवार व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
इसका पता लगते ही एएसआइहनुमानसिंह और कांस्टेबल राकेश टोल नाका पहुंचे, जहां से चोरी की कार व चौहाबो निवासी आरोपी चेतन पुत्र धर्मेन्द्र चौहान को गिरफ्तार कर जोधपुर लाए।

जोधपुरी कोट और चप्पल पहने हुए था आरोपी

आरोपी चेतन चौहान ने लग्जरी कार चोरी करने के लिए खुद भी सूट पहना था। टोल नाका पर पकड़ में आने के दौरान चेतन ने प्रसिद्ध जोधपुरी कोट पहन रखा था। उसने गले में मफलर भी डाला हुआ था, लेकिन नीचे वह चप्पल ही पहने हुए था।

Hindi News / Jodhpur / सूट पहनकर आया और लग्जरी कार चुराई, पुलिस ने दो घंटे में ऐसे पकड़ी…

ट्रेंडिंग वीडियो