हाईकोर्ट के नए भवन उदघाटन समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र, सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े, केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत सहित शीर्ष कोर्ट के न्यायाधीश उपस्थित रहेंगे। समारोह में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अरुण मिश्रा, नवीन सिन्हा, अजय रस्तोगी, दिनेश माहेश्वरी और एस.रविंद्र भट्ट सम्मिलित होंगे। इनके अलावा तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान और मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक भी अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।