scriptजांच में पुलिस चौकी से कार बदलने की पुष्टि, कांस्टेबल निलम्बित | Patrika News
खास खबर

जांच में पुलिस चौकी से कार बदलने की पुष्टि, कांस्टेबल निलम्बित

– निलम्बित थानाधिकारी की अनुसंधान में लापरवाही भी मानीं

जोधपुरJan 21, 2025 / 11:57 pm

Vikas Choudhary

car changed in bambore chowki

चौकी परिसर में बदली गई कार

जोधपुर.

पुलिस स्टेशन झंवर की चौकी बम्बोर परिसर में जब्त कार बदलकर दूसरी कार खड़ी करने की पुष्टि हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) आनंदसिंह राजपुरोहित की जांच रिपोर्ट में कांस्टेबल की संलिप्तता पाई गई। रिश्वत लेने के आरोपी निलम्बित थानाधिकारी मूलाराम चौधरी के अनुसंधान में भी लापरवाही मानी गई है।

संबंधित खबरें

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि कार बदलने की प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट मिली है। इस आधार पर मंगलवार को चौकी में पदस्थापित कांस्टेबल सहीराम बिश्नोई को निलम्बित किया गया है। एफआइआर के साथ जांच होगी। यदि कोई और पुलिसकर्मी दोषी मिलेगा तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चोरी की थी जब्त कार

गत 23 दिसम्बर की रात जैसलमेर हाइवे पर लोरड़ी देजगरा में एक होटल पर कार में आए कुछ युवकों ने अंधाधुंध फायर किए थे। इनकी कार में तोड़-फोड़ कर दी गई थी। आरोपी एक अन्य लग्जरी कार में फरार हो गए थे। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर चौकी परिसर में खड़ी करवाई थी। पुलिस का मानना है कि यह क्षतिग्रस्त कार चोरी की है। जांच में पुष्टि होने पर चोरी का वाहन काम में लेने की धारा जोड़ी जाती। इसलिए आरोपियों ने पुलिस से मिलीभगत कर कार बदली है।

कई और पुलिसकर्मियों की भी भूमिका

प्रारम्भिक जांच में पुलिस ने कांस्टेबल सहीराम बिश्नोई की लिप्तता मानी है। पुलिस मामले की विस्तार से जांच भी करवा रही है। ऐसे में कई और पुलिसकर्मियों की भूमिका सामने आ सकती है।

राजस्थान पत्रिका की खबर का असर

राजस्थान पत्रिका ने गत 19 जनवरी के अंक में ‘अंधाधुंध फायरिंग में प्रयुक्त कार की अदला-बदली!, जांच के आदेश’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर पुलिस व आरोपियों की मिलीभगत उजागर की थी। जांच थानाधिकारी से एसीपी को सौंप दी गई थी।

‘अभी कांस्टेबल को निलम्बित किया गया है। पूरे मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। तह तक पहुंचा जाएगा। जो भी शामिल है उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।’

राजेन्द्रसिंह, पुलिस कमिश्नर जोधपुर।

Hindi News / Special / जांच में पुलिस चौकी से कार बदलने की पुष्टि, कांस्टेबल निलम्बित

ट्रेंडिंग वीडियो