scriptमां बेटे के इलाज में व्यस्त, मकान से लाखों का सोना चोरी | Patrika News
जोधपुर

मां बेटे के इलाज में व्यस्त, मकान से लाखों का सोना चोरी

– चौहाबो के महावीरपुरम में सूने मकान के ताले तोड़े

जोधपुरJan 21, 2025 / 11:52 pm

Vikas Choudhary

chb big theft

पुलिस स्टेशन चौहाबो

जोधपुर.

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत महावीरपुरम सिटी में सूने मकान के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के सोने के जेवर और तीन लाख रुपए चुरा लिए। वारदात के दौरान घरवाले एम्स में भर्ती बेटे का इलाज कराने में व्यस्त थे।
पुलिस के अनुसार महावीरपुरम सिटी निवासी काजल रायसिंघानी के मकान में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। पीडि़त महिला के पुत्र का एम्स में इलाज चल रहा है। ऐसे में वह 13 जनवरी की रात पुत्र के पास एम्स में थी। पीछे मकान में कोई नहीं था। चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़े और अंदर घुसे, जहां अलमारी में रखे तीन लाख रुपए, आठ हजार रुपए के पुराने सिक्के, सोने की चार चडि़यां, तीन अंगूठियां, सोने की दो चेन, एक लॉकेट, चांदी के कुछ सिक्के चुरा लिए। एम्स से महिला घर लौटी तो वारदात का पता लगा। पुलिस का कहना है कि महिला ने पुत्र के इलाज के लिए रुपए जमा करके रखे थे, जो चोर चुराकर ले गए।

किराणा की दो दुकानों से रुपए व सामान चोरी

विवेक विहार थानान्तर्गत सालावास रेलवे स्टेशन और मोगड़ा कला में सियों का बास स्थित किराणा की दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरों ने कीमती सामान व एक लाख से अधिक रुपए चुरा लिए। सालावास निवासी राकेश गहलोत की कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास किराणा की दुकान है। गत 19 जनवरी की रात दस बजे चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर रुपए व सामान चुरा लिया। इसी तरह रात साढ़े ग्यारह बजे चोरों ने मोगड़ा कला में सियों का बास निवासी भंवराराम पटेल की दुकान के ताले तोड़कर एक लाख रुपए व सामान चुरा लिया।

Hindi News / Jodhpur / मां बेटे के इलाज में व्यस्त, मकान से लाखों का सोना चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो