Phalodi Satta Market: इतनी सटीक होती है फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी! लोकसभा चुनाव में मचा दी थी हलचल
Phalodi Satta Bazar Update News: राजस्थान का फलोदी सट्टा बाजार अपने सटीक आकलन के लिए जाना जाता है। बाजार दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों का पूर्वानुमान जारी कर चुका है।
Phalodi Satta Market Latest News: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनैतिक पार्टियों के साथ ही राजस्थान का फलोदी सट्टा बाजार भी सक्रिय हो चुका है। फलोदी सट्टा बाजार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नया आकलन जारी किया है। बाजार के अनुमान के अनुसार इस बार भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) को सत्ता मिलने के आसार है।
फलोदी सट्टा बाजार दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 39 से 41 सीटें दे रहा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खाते में 29 से 31 सीटें जाती दिख रही है। फलोदी सट्टा बाजार में कांग्रेस के लिए कोई भी पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है।
दिल्ली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 36 है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। आपको बता दें कि फलोदी सट्टा बाजार अपने सटीक आकलन के लिए पूरे देश में जाना जाता है। इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान राजस्थान की सीटों को लेकर भी फलोदी बाजार ने अपना पूर्वानुमान जारी किया था।
9 से 8 भविष्यवाणी बिल्कुल सटीक
उस वक्त फलोदी सट्टा बाजार ने राजस्थान की 9 सीटों के लिए भविष्यवाणी की थी। आश्चर्य की बात तो यह है कि सट्टा बाजार का पूर्वानुमान लगभग सटीक जारी हुआ था। चुनाव परिणाम आने के बाद जब फलोदी बाजार के पूर्वानुमान की जांच की गई तो उसकी 9 में से 8 भविष्यवाणी बिल्कुल सही रही थी। परिणामों से पहले ही फलोदी बाजार ने जिन नेताओं के जीतने की भविष्यवाणी की थी। परिणाम भी उनके पक्ष में रहा था। हालांकि बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर बाजार का अनुमान फेल हो गया था।
एक अनुमान हुआ था फेल
दरअसल बाजार ने बांसवाड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी के जीतने का पूर्वानुमान जारी किया था, लेकिन यहां भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत 2 लाख 47 हजार 054 वोटों से जीते थे। वहीं फलोदी सट्टा बाजार ने चूरू में कांग्रेस, जोधपुर में बीजेपी, बीकानेर में बीजेपी, जालोर में बीजेपी, कोटा में बीजेपी, जयपुर ग्रामीण में बीजेपी, बाड़मेर में कांग्रेस, नागौर में आरएलपी और गंगानगर में कांग्रेस उम्मीदवार के जीतने की भविष्यवाणी की थी।
यह वीडियो भी देखें
पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी
इसके बाद आए चुनाव परिणाम में चूरू कांग्रेस के राहुल कस्वां 72 हजार 737 वोट, जोधपुर में बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत एक लाख 18 हजार 176 वोट, बीकानेर में बीजेपी के अर्जुनराम मेघवाल 55 हजार 711 वोट, जालोर में बीजेपी के लुंबाराम 2 लाख एक हजार 543 वोट, कोटा में बीजेपी के ओम बिरला 41 हजार 974 वोट, जयपुर ग्रामीण में भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र 1615 वोट, बाड़मेर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल 1 लाख 18 हजार 176, नागौर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल 42 हजार 225 वोट, गंगानगर में कांग्रेस के कुलदीप इंदोरिया 88 हजार 153 वोटों से जीते थे।
नोटः यहां पर दी गई जानकारी फलोदी में सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है। हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है।