scriptराम नाथ कोविंद से पहले ये राष्ट्रपति आ चुके हैं जोधपुर, जानिए कौन किस कार्य के लिए आया सूर्यनगरी | president of india visit to jodhpur, ram nath kovind latest news hindi | Patrika News
जोधपुर

राम नाथ कोविंद से पहले ये राष्ट्रपति आ चुके हैं जोधपुर, जानिए कौन किस कार्य के लिए आया सूर्यनगरी

देश का सबसे भव्य व आधुनिक राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करने के लिए देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जोधपुर आ चुके हैं। अब से कुछ ही देर में इसका उद्घाटन हो जाएगा। जहां कोविंद पहली बार जोधपुर के दौरे पर आए हैं।

जोधपुरDec 07, 2019 / 10:20 am

Harshwardhan bhati

president of india visit to jodhpur, ram nath kovind latest news hindi

राम नाथ कोविंद से पहले ये राष्ट्रपति आ चुके हैं जोधपुर, जानिए कौन किस कार्य के लिए आया सूर्यनगरी

जोधपुर. देश का सबसे भव्य व आधुनिक राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करने के लिए देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जोधपुर आ चुके हैं। अब से कुछ ही देर में इसका उद्घाटन हो जाएगा। जहां कोविंद पहली बार जोधपुर के दौरे पर आए हैं। वहीं पहले भी कई राष्ट्रपति मारवाड़ की धरा पर पधार चुके हैं। इस लिस्ट में जानिए कौन कब और क्यूं जोधपुर आया…
-29 मार्च से 6 अप्रेल 1955 के दौरान डॉ राजेंद्र प्रसाद राजस्थान आए। उस दौरान जोधपुर का भी दौरा किया।

-24 अगस्त 1962 को राष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्णनन् ने जोधपुर की विजिट की थी।
-28 जुलाई से 4 अगस्त 1974 के दौरान राजस्थान दौरे पर आए विवि गिरि जोधपुर भी आए थे।

-10-11 नवंबर 1976 को फखरूद्दीन अली अहमद जोधपुर आए थे।

-26 अक्टूबर 1995 तथा 1-2 फरवरी 1996 को डॉ शंकरदयाल शर्मा ने जोधपुर में कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी।
-15 दिसंबर 2004 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने एनएलयू, बादलचंद सुगनकंवर स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत की थी। वे 16 मई 2005 को सेना के फ्लैग सेरेमनी में भी आए थे।

-21 जून 2008 प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने डीजल शेड रोड पर डॉ लक्ष्मीमल सिंघवी मार्ग का लोकार्पण किया था। वह 9 मार्च और 5 दिसंबर को भी जोधपुर आई थीं।
-10 जुलाई 2013 को प्रणव मुखर्जी आइआइटी के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे। वह 4 मार्च 2015 को वायुसेना के प्रेसिडेंशियल स्टैंडर्ड कार्यक्रम में भी आए थे।

Hindi News / Jodhpur / राम नाथ कोविंद से पहले ये राष्ट्रपति आ चुके हैं जोधपुर, जानिए कौन किस कार्य के लिए आया सूर्यनगरी

ट्रेंडिंग वीडियो