लापरवाही…ग्रामीण पेयजल को तरस रहे, आम रास्तों पर व्यर्थ बह रहा पानी
फूल आने से पहले लगाने चाहिए फेरोमोन ट्रैप–
फलदार पौधे में जब फूल आने लग जाए तब फेरोमीन ट्रैप का उपयोग करना चाहिए। जो फल, मक्खी या कीट फल और फूल में कीडे पैदा करते है। उनको हटाने व खत्म करने मे फेरोमीन ट्रैप का उपयोग बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि 200 मिली एल्कोहल व यूजिनोल घोल की बाजार की कीमत लगभग 150 रुपए होती है। जबकि खाली बोतले ऐसे ही मिल जाती है। दौ सौ रूपए में सौ बोतले भरकर तैयार की जा सकती है। एक बीघा खेत में करीब 15 से 16 बोतले लगाई जाती है। एक बार तैयार की गई बोतल का उपयोग पूरी सीजन में किया जाता है।03:26 PM