घायल वकील खां को ग्रामीण जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। सूचना के बाद थाना से जाब्ते के साथ थानाधिकारी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस दरम्यान चिकित्सकों की टीम ने घायल का प्राथमिक उपचार कर
जोधपुर रेफर किया। घटना के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंच तथ्य जुटाए और वारदात के पीछे के कारणों के संबंध में पड़ताल शुरू की है।
जल्द होगा मामले का खुलासा
हमले के बाद पीड़ित के चीखने पर आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। एडिशनल एसपी ब्रजराज सिंह ने बताया कि इस घटनाक्रम से जुड़े दो आरोपियों को डिटेन किया गया है। वहीं वारदात में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करेंगे। वहीं दूसरी तरफ देवनगर थानान्तर्गत चौपासनी रोड पर पांचवीं पुलिया के पास होटल के कमरे में गुरुवार को एक युवक संदिग्ध हालात में मृत मिला। मुंह से झाग निकलने से पुलिस को अंदेशा है कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खाया होगा।