गौरतलब है कि ऑक्सीजन पाइपलाइन लगाने का कार्य गत आठ मई को प्रारम्भ किया गया था, जिसका कार्य गुरुवार रात को पूरा होने के बाद शुक्रवार को इस नए वार्ड को भी कोविड रोगियों के उपचार के लिए शुरु कर दिया गया है।
3.46 लाख की लागत से नया वार्ड तैयार जानकारों के अनुसार जिला अस्पताल के नए कोविड वार्ड में पाइपलाइन से ऑक्सीजन आपूर्ति की लागत 3.46 लाख की आई है। इसका खर्च भामाशाह सुनिल गुड्डू छंगाणी ने वहन की है और सेवा भारती के प्रबन्ध में पाइपलाइन बिछाने व वार्ड में अन्य सुविधाएं जुटाने का कार्य किया गया।
गौरतलब है कि कोविड महामारी के इस दौर में भामाशाह सुनील छंगाणी ने पूर्व में भी सेवा भारती को कोविड वार्ड की व्यवस्था व उपचार की सामग्री जुटाने के लिए एक लाख ग्यारह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी थी। पाइपलाइन से ऑक्सीजन आपूर्ति से वर्तमान कोटे के हिसाब से छह सिलेण्डर प्रतिदिन की बचत होगी।
पहले दिन नौ रोगी भर्ती
जिला अस्पताल में सेवा भारती की ओर से संचालित कोविड केयर वार्ड में पाइप लाइन बिछाकर रोगियों को सुविधा का कार्य शुरु कर दिया है। पहले दिन इस वार्ड में नौ नए रोगियों को भर्ती किया गया है। कुल 25 रोगी कोविड संक्रमित भर्ती है। उन्हें प्रतिदिन ऑक्सीजन की जरुरत पड़ रही है।