रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 54702, लालगढ़-अबोहर सवारी गाड़ी व गाड़ी संख्या 59705, सूरतगढ़-जयपुर सवारी गाड़ी का 19 नवम्बर को संचालन रद्द रहेगा। आंशिक रद्द ट्रेनें – 18 नवम्बर को दिल्ली से संचालित गाड़ी संख्या 12455, दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस सूरतगढ़ तक ही संचालित की जा रही है। यह ट्रेन सूरतगढ़-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
-गाड़ी संख्या 12456, बीकानेर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस 19 नवम्बर को सूरतगढ़ से दिल्ली सराय के बीच संचालित की जाएगी। यह ट्रेन बीकानेर-सूरतगढ़ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। -18 नवम्बर को अबोहर से रवाना हुई गाड़ी संख्या 54703, अबोहर-जोधपुर सवारी गाड़ी अर्जनसर तक ही संचालित की जा रही है। यह ट्रेन अर्जनसर-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
READ MORE: जोधपुर में नशेडि़यों के लिए है शहर के मुख्य मार्ग पर सर्किल, जहां है नशे की छूट बदले मार्ग से संचालित ट्रेनें -18 नवम्बर को अहमदाबाद से रवाना गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया सादुलपुर-हनुमानगढ़ से संचालित की जा रही है।
– 18 नवम्बर को कोटा से रवाना हुई गाड़ी संख्या 22981, कोटा- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-रतनगढ़-हनुमानगढ़ संचालित की जा रही है। – 18 नवम्बर को कालका/हरिद्वार से रवाना हुई गाड़ी संख्या 14887, कालका- हरिद्वार/बाड़मेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़-सादुलपुर-रतनगढ़-बीकानेर संचालित की जा रही है।