scriptराजस्थान के इस शहर में अगर बनाया है न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्लान तो हो जाएं सावधान, गूगल दे सकता है झटका ! | Tourists are getting troubled by traffic jam in Jodhpur city of Rajasthan | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान के इस शहर में अगर बनाया है न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्लान तो हो जाएं सावधान, गूगल दे सकता है झटका !

Jodhpur News: गूगल मैप से कई पर्यटक ऐसे रास्तों पर पहुंच रहे हैं, जो बंद हैं। वहीं कई पर्यटक जो वैकल्पिक रास्ते ले रहे हैं, वहां भारी जाम लगा रहता है।

जोधपुरDec 30, 2024 / 12:39 pm

Rakesh Mishra

Traffic Jam in Jodhpur
न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए इन दिनों जोधपुर शहर में हजारों पर्यटक आए हुए हैं। अधिकांश पर्यटक अपनी होटल, टूरिस्ट स्पॉट व बाजार गूगल मैप से ही ढूंढ रहे हैं, लेकिन शहर में पर्यटन सीजन के बीच खुदे हुए रास्ते परेशान कर रहे हैं।
गूगल मैप से कई लोग ऐसे रास्तों पर पहुंच रहे हैं, जो बंद हैं। वहीं कई पर्यटक जो वैकल्पिक रास्ते ले रहे हैं, वहां भारी जाम लगा रहता है। ऐसे में पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों और दुकानदारों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

यहां लग रहा जाम

जब रास्ता बंद देख पर्यटक वापस मुड़ते हैं और तूअरजी के झालरे की ओर जा रहे हैं, तो वहां जाम लग रहा है। क्योंकि अधिकांश गेस्ट हाउस में रुकने वाले पर्यटक व रहवासी भी इसी रास्ते का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में दिन में कई बार यहां जाम लग रहा है। अधिकांश पर्यटकों को घंटाघर में ही उनके वाहन उतार रहे हैं, जिससे उनको बाजार व अन्य स्थान घूमने के लिए पैदल ही सफर करना पड़ रहा है।

यह मार्ग है बंद

अधिकांश पर्यटक जोधपुर शहर में ब्लू सिटी, गुलाब सागर, घंटाघर व तूअरजी का झालरा देखने आते हैं। घंटाघर से लेकर गुलाब सागर व उमेद चौक जाने वाला मार्ग बंद है। इस मार्ग पर सीवरेज लाइन का कार्य चल रहा है। ऐसे में न तो वाहन जा सकते हैं और न ही पैदल यात्री। जबकि गूगल मैप पर गुलाब सागर के लिए यह रास्ता बताया जाता है।

यह मार्ग है बंद

अधिकांश पर्यटक परकोटा शहर में ब्लू सिटी, गुलाब सागर, घंटाघर व तूअरजी का झालरा देखने आते हैं। घंटाघर से लेकर गुलाब सागर व उमेद चौक जाने वाला मार्ग बंद है। इस मार्ग पर सीवरेज लाइन का कार्य चल रहा है। ऐसे में न तो वाहन जा सकते हैं और न ही पैदल यात्री। जबकि गूगल मैप पर गुलाब सागर के लिए यह रास्ता बताया जाता है।

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान के इस शहर में अगर बनाया है न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्लान तो हो जाएं सावधान, गूगल दे सकता है झटका !

ट्रेंडिंग वीडियो