Online Fraud: देश में 70 फीसदी से अधिक यूजर्स मोबाइल का मुख्य उपयोग फोटो खींचने व वीडियो बनाने में करते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए खतरे की घंटी शुरू हो गई है। हैकर्स की ओर से हाल ही में फ्लेकपे मेलवेयर बनाया गया है, जो फोटो व वीडियो एडिटिप ऐप के जरिए मोबाइल में प्रवेश करके उसका डाटा चुरा रहा है।
जोधपुर•May 16, 2023 / 12:54 pm•
Akshita Deora
गजेंद्र सिंह दहिया/ जोधपुर. Online Scam: देश में 70 फीसदी से अधिक यूजर्स मोबाइल का मुख्य उपयोग फोटो खींचने व वीडियो बनाने में करते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए खतरे की घंटी शुरू हो गई है। हैकर्स की ओर से हाल ही में फ्लेकपे मेलवेयर बनाया गया है, जो फोटो व वीडियो एडिटिप ऐप के जरिए मोबाइल में प्रवेश करके उसका डाटा चुरा रहा है। यह मेलवेयर चुपचाप यूजर्स के मोबाइल में चार्जेबल सर्विस को खुद ही सब्सक्राइब कर देता है और खुद ही क्रेडिट कार्ड व यूपीआई से पेमेंट कर देता है। यूजर्स के पास क्रेडिट कार्ड का बिल आने अथवा पेमेंट डेबिट होने का एसएमएस आने पर इसका पता चलता है।
ये एप हो रही संक्रमित
– ब्यूटी कैमरा प्लस
– ब्यूटी स्लीमिंग फोटो एडिटर
– ड्रॉ ग्रेफिटी
– फिंगरटिप ग्रेफिटी
– जीआइएफ कैमरा एडिटर प्रो
– एचडी 4के वालपेपर
– इम्प्रेशन प्रो कैमरा
– माइक्रोक्लीप वीडियो एडिटर
– नाइट मोड कैमरा प्रो
– फोटो कैमरा एडिटर
– फोटो इफेक्ट एडिटर
Hindi News / Jodhpur / सावधान! ऐसा खतरनाक एप जो फोटो खींचने पर कर देता है एकाउंट खाली