scriptचाय की थड़ी पर गांजे की बिक्री, 32 किलो गांजा जब्त | Patrika News
जोधपुर

चाय की थड़ी पर गांजे की बिक्री, 32 किलो गांजा जब्त

– टी स्टॉल संचालक गिरफ्तार

जोधपुरJan 08, 2025 / 12:24 am

Vikas Choudhary

Gaanja in vivek vihar

विवेक विहार थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जोधपुर.

विवेक विहार थाना पुलिस ने विवेक विहाहर में रेलवे फाटक के पास चाय की थड़ी पर दबिश देकर 32 किलो गांजा जब्त कर संचालक को गिरफ्तार किया। वह चाय की आड़ में गांजा बेच रहा था। उधर, उदयमंदिर थानान्तर्गत राइकबाग बस स्टैंड पर डूंगरपुर डिपो की बस में लावारिस हालत में बैग से 6 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया।
विवेक विहार थानाधिकारी दिलीपसिंह शेखावत ने बताया विवेक विहार में रेलवे फाटक के पास मां आशापुरा टी स्टॉल पर मादब पदार्थ बेचे जाने की सूचना मिली। तस्दीक के बाद पुलिस ने टी-स्टॉल पर छापा मारा। तलाशी लेने पर 32.79 किलो अवैध गांजा मिला। एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर दर्ज कर 32.79 गांजा जब्त किया। दुकान संचालक भोपालगढ़ थानान्तर्गत नांदिया प्रभावती निवासी सोहनलाल (38) पुत्र राणाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चाय के साथ-साथ युवाओं व श्रमिकों को गांजा बेच रहा था। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल दौलाराम, कांस्टेबल रामचन्द्र, जितेन्द्रसिंह व गोपाल शामिल थे।

बस में डोडा चूरा मिला

उदयमंदिर थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि डूंगरपुर डिपो की बस राइकाबाग के रोडवेज बस स्टैण्ड पहुंची। यात्रियों के नीचे उतरने पर परिचालक राजेन्द्रसिंह जोधा ने बस की जांच की तो लावारिस हालत में बैग मिला। जिसमें डोडा चूरा भरा था। परिचालक ने पुलिस को सूचना दी और बैग सौंप दिया। जिसमें से 6.338 किलो अवैध डोडा चूरा भरा हुआ था। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मादक पदार्थ जब्त किया गया।

Hindi News / Jodhpur / चाय की थड़ी पर गांजे की बिक्री, 32 किलो गांजा जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो