scriptपुराने ठेकेदार ने स्वीकारा, डराने के लिए भेजे थे हमलावर | Old contractor accepted, sent attackers to scare | Patrika News
जोधपुर

पुराने ठेकेदार ने स्वीकारा, डराने के लिए भेजे थे हमलावर

– डेयरी प्लांट के श्रमिक की हत्या का मामला, ठेकेदार को भोपाल से लेकर आई पुलिस

जोधपुरOct 06, 2020 / 01:37 am

Vikas Choudhary

पुराने ठेकेदार ने स्वीकारा, डराने के लिए भेजे थे हमलावर

पुराने ठेकेदार ने स्वीकारा, डराने के लिए भेजे थे हमलावर

जोधपुर.
मोगड़ा में डेयरी प्लांट के श्रमिक की चाकू से हत्या करने के मामले में संदेह के दायरे में आए पुराने ठेकेदार को पुलिस सोमवार को भोपाल से जोधपुर लेकर आई। प्रारम्भिक पूछताछ में उसने डेयरी प्लांट में पैकिंग का ठेका वापस लेने के लिए श्रमिकों को डराने के लिए हमलावरों को लातूर से भेजना स्वीकार किया।
पुलिस के अनुसार गत एक अक्टूबर को वारदात के बाद मौके से मिले सुरागों के आधार पर गत शनिवार को भोपाल में प्लांट के पुराने ठेकेदार को पकड़ा गया था। जिसे पुलिस की एक टीम सोमवार को जोधपुर लेकर आई। पूछताछ में उसने कई बातें कबूल की है। उसी ने भोपाल से एक कार किराए पर लातूर भेजी थी, जहां से तीन श्रमिक कार में जोधपुर पहुंचे थे। तीनों ने रास्ते में चित्तौडग़ढ़ से दो परिचितों को साथ लिया था। लातूर के तीनों युवकों को उसने प्लांट के श्रमिकों को डराने-धमकाने के लिए जोधपुर भेजा था। एक अक्टूबर को हमले में लातूर के श्रमिक की हत्या हो गई थी। वारदात के बाद सभी कार से फरार हो गए थे। फिलहाल ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया जा सकता है।
उधर, वारदात में शामिल नितिन कोली, कमलेश सुवालका व राधेश्याम गुर्जर रिमाण्ड पर हैं। वहीं, मुख्य आरोपी राम बागल्ये, प्रेम व सुधीर का अभी तक सुराग नहीं लग सका है। जो भोपाल में कार छोड़कर भाग गए थे।

Hindi News / Jodhpur / पुराने ठेकेदार ने स्वीकारा, डराने के लिए भेजे थे हमलावर

ट्रेंडिंग वीडियो