scriptजोधपुर महिला ब्यूटीशियन हत्या मामला: मृतका के घर और धरनास्थल पर मंदिर में नोटिस चस्पा | Jodhpur woman beautician murder case: Notice pasted at the house of the deceased and at the temple at the protest site | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर महिला ब्यूटीशियन हत्या मामला: मृतका के घर और धरनास्थल पर मंदिर में नोटिस चस्पा

महिला ब्यूटी​शियन अनिता चौधरी की हत्या के मामले में चल रहे गतिरोध के बीच सरदारपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को सरदारपुरा में मृतका के घर और भगत की कोठी में वीर तेजा मंदिर में धरनास्थल पर सफीना नोटिस चस्पा किए।

जोधपुरNov 07, 2024 / 08:34 pm

Kamlesh Sharma

जोधपुर। महिला ब्यूटी​शियन अनिता चौधरी की हत्या के मामले में चल रहे गतिरोध के बीच सरदारपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को सरदारपुरा में मृतका के घर और भगत की कोठी में वीर तेजा मंदिर में धरनास्थल पर सफीना नोटिस चस्पा किए। एफआइआर दर्ज करवाने वाले मृतका के पति के नाम यह नोटिस जारी किए गए हैं। पुलिस ने जांच में सहयोग करने और शव का पोस्टमार्टम करवाने का आग्रह किया है।
दरअसल, सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी अनिता पत्नी मनमोहन चौधरी गत 27 अक्टूबर को ब्यूटी पार्लर दुकान से गायब हो गई थी। वह ऑटो में गंगाणा में गुलामुद्दीन के घर गई थी, जहां उसकी हत्या कर शव के छह टुकड़े कर दिए गए थे। गुलामुद्दीन ने छहों टुकड़े मकान के बाहर गड्डा खुदवाकर गाड़ दिए थे। गुलामुद्दीन की पत्नी आबेदा परवीन की निशानदेही से पुलिस ने गड्डा खुदवाकर शव के टुकड़े निकलवाए थे। शव के टुकड़े एम्स मोर्चरी में है।
यह भी पढ़ें

अब मोबाइल ही खोल सकता है अनिता हत्याकांड का राज, महाराष्ट्र पहुंची जोधपुर पुलिस

मृतका के पति मनमोहन ने 31 अक्टूबर को व्यवसायी तय्यब अंसारी, गुलामुद्दीन, उसकी पत्नी आबेदा व अन्य के ​खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। सीबीआइ जांच, मृतक के आश्रित को एक करोड़ रुपए, एक आश्रिम को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर परिजन व समाज शव का पोस्टमार्टम न कराने पर अडिग है। वे भगत की कोठी में वीर तेजा मंदिर में धरना दे रहे हैं।
एफआइआर दर्ज कराने के आठवें दिन पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 179 के तहत मनमोहन चौधरी को सफीना नोटिस जारी किया। एसआइ रीना ने मृतका के मकान व भगत की कोठी में वीर तेजा मंदिर में नोटिस चस्पा किए। इसके मार्फत मृतका के पति से जांच में सहयोग करने, बयान दर्ज कराने और पोस्टमार्टम करवाने का आग्रह किया गया। पुलिस के नोटिस लेकर धरनास्थल पहुंचने का पता लगते ही पति मनमोहन और पुत्र राहुल गायब हो गए। पुलिस नोटिस चस्पा कर लौट गई। इसको लेकर कुछ लोगों ने विरोध भी जताया।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर महिला ब्यूटीशियन हत्या मामला: मृतका के घर और धरनास्थल पर मंदिर में नोटिस चस्पा

ट्रेंडिंग वीडियो