जोधपुर

Good News: अब और भी आसानी से होंगे रामलला के दर्शन, अयोध्या के लिए शुरू होगी ऐसी बड़ी सेवा

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर के रामभक्तों में उत्साह है। श्रद्धालु अयोध्या जाकर राम लला के दर्शन आसानी से कर सके। इसलिए प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा शहर जोधपुर अब सीधा रामनगरी अयोध्या से जुड़ेगा।

जोधपुरJan 28, 2024 / 09:49 am

Rakesh Mishra

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर के रामभक्तों में उत्साह है। श्रद्धालु अयोध्या जाकर राम लला के दर्शन आसानी से कर सके। इसलिए प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा शहर जोधपुर अब सीधा रामनगरी अयोध्या से जुड़ेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इससे श्रद्धालु भगवान रामलला का दर्शन कर सकेंगे। इसको लेकर रोडवेज प्रबंधन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत जोधपुर सहित जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और अजमेर से सीधी अयोध्या के लिए रोडवेज बसें जाएगी।
जोधपुर से दोपहर 12 बजे चलेगी बस
जोधपुर डिपो से अयोध्या के लिए सीधी बस संचालन को लेकर जोधपुर डिपो प्रबंधन ने तैयारी कर ली है, यह बस फरवरी में चलने की उम्मीद है। जोधपुर से यह बस अयोध्या के लिए दोपहर करीब 12 बजे रवाना होगी। जो विभिन्न स्थानों से होते हुए अगले दिन दोपहर करीब 1 बजे करीब अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में यह बस अयोध्या से रात करीब 8 बजे रवाना होगी। इस दौरान जोधपुर से अयोध्या जाने वाली बस का किराया 1400 रुपए लगेगा। जोधपुर से अयोध्या की दूरी करीब 1061 किलोमीटर है। वर्तमान में अयोध्या के लिए एक भी रोडवेज बस संचालित नहीं की जा रही है।
महिलाओं को 50 प्रतिशत छूट
राजस्थान के सात संभागों जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और अजमेर से सीधी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू होगी। इसके तहत महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। लेकिन यह छूट राजस्थान की सीमा तक ही लागू होगी। वहीं निजी ट्रेवल्स की बसें सीधी अयोध्या नहीं चलती हैं। ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट बस ऑनर्स एसोसिएशन के सदस्य मनीष जैन ने बताया कि एसोसिएशन आगामी दिनों में अयोध्या के लिए बस चलाने की प्लानिंग कर रही है। वर्तमान में कानपुर, लखनऊ के लिए निजी बसें चल रही है।
यह भी पढ़ें

श्री राम जन्मभूमि मंदिर की स्थापना पर पवित्र कलेक्टिबल्स पेश

तैयारी पूरी कर ली
सरकार की घोषणा के अनुसार अयोध्या के लिए बस संचालित की जाएगी। मुख्यालय से परमिट ले ली है व बस संचालन की तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्यालय से निर्देश मिलते ही बस का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
उम्मेदसिंह, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज जोधपुर
यह भी पढ़ें

क्या कथावाचक Devi Chitralekha ने मुस्लिम लड़के से रचाई शादी? जानिए सच्चाई

Hindi News / Jodhpur / Good News: अब और भी आसानी से होंगे रामलला के दर्शन, अयोध्या के लिए शुरू होगी ऐसी बड़ी सेवा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.