scriptअब कृषि विवि में भी होगी पीएचडी | now phd will be in agri university | Patrika News
जोधपुर

अब कृषि विवि में भी होगी पीएचडी

 
बीएससी के लिए जारी काउंसलिंग
सत्र 6 से शुरू

जोधपुरJul 04, 2018 / 01:39 am

Amit Dave

 agri university

अब कृषि विवि में भी होगी पीएचडी

जोधपुर।

अब मण्डोर स्थित कृषि विश्वविद्यालय में पीएचडी हो सकेगी। विश्वविद्यालय में संचालित हो रहे एमएससी कोर्स के 3 विषयों में शोधार्थियों को पीएचडी कराई जाएगी। वर्तमान में शस्य विज्ञान, उद्यान विज्ञान तथा पादप प्रजनन व आनुवांशिकी विषयों में एमएससी कोर्स चल रहे है। 3 वर्षीय पीएचडी के लिए तीनों विषयों में 2-2 सीटें रखी गई है। बीएससी के लिए काउंसलिंग अभी तक जारी है। अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंच रहे है। यह काउंसलिंग पचास सीटों को लेकर है। जिसमें ४० ओपन सीट तथा इस पेंमेट सीट पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। यह कोर्स चार वर्षीय होगा।

बीएससी के लिए काउंसलिंग जारी

विवि में 4 वर्षीय बीएससी (ऑनर्स ) कृषि के लिए काउंसलिंग जारी है। काउंसलिंग 50 सीटों के लिए चल रही है। इनमें 40 ओपन सीट व 10 पेमेंट सीट पर प्रवेश दिया जाएगा।
एमएससी में जोड़ा पौध व्याधि

वर्तमान में विवि में 3 विषयों में स्नातकोत्तर कोर्स करवाया जा रहा है। इनमें शस्य विज्ञान, उद्यान विज्ञान तथा पादप प्रजनन व आनुवांशिकी विषय है। विश्वविद्यालय की ओर से इस सत्र से नया विषय पौध व्याधि विषय भी एमएससी में रखा गया है। इस विषय में विभिन्न प्रकार के पौधों, बीजों, उनको होने वाली बीमारियों व निदानों के बारे में अध्ययन कराया जाएगा। एमएससी में प्रत्येक विषय में 4-4 सीटें रखी गई है।
जेट परीक्षा से होता है प्रवेश

कृषि विश्वविद्यालय में संपूर्ण प्रवेश प्रक्रिया संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेट) से होता है। वर्तमान में प्रदेश के पांचों कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा प्रक्रिया उदयपुर की महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय करवा रहा है। जेट परीक्षा में बैठने के लिए बारहवी साइंस या बायोलॉजी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

6 से नया सत्रविश्वविद्यालय में जेट परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग जारी है। अभी काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है। एक-दो दिन में काउंसलिंग पूरी होते ही 6 जुलाई से नया सत्र शुरू हो जाएगा।
डॉ. बलवंतसिंह राजपुरोहित, अधिष्ठाता

कृषि महाविद्यालय मण्डोर, जोधपुर

Hindi News / Jodhpur / अब कृषि विवि में भी होगी पीएचडी

ट्रेंडिंग वीडियो