बीएससी के लिए काउंसलिंग जारी विवि में 4 वर्षीय बीएससी (ऑनर्स ) कृषि के लिए काउंसलिंग जारी है। काउंसलिंग 50 सीटों के लिए चल रही है। इनमें 40 ओपन सीट व 10 पेमेंट सीट पर प्रवेश दिया जाएगा।
एमएससी में जोड़ा पौध व्याधि वर्तमान में विवि में 3 विषयों में स्नातकोत्तर कोर्स करवाया जा रहा है। इनमें शस्य विज्ञान, उद्यान विज्ञान तथा पादप प्रजनन व आनुवांशिकी विषय है। विश्वविद्यालय की ओर से इस सत्र से नया विषय पौध व्याधि विषय भी एमएससी में रखा गया है। इस विषय में विभिन्न प्रकार के पौधों, बीजों, उनको होने वाली बीमारियों व निदानों के बारे में अध्ययन कराया जाएगा। एमएससी में प्रत्येक विषय में 4-4 सीटें रखी गई है।
जेट परीक्षा से होता है प्रवेश कृषि विश्वविद्यालय में संपूर्ण प्रवेश प्रक्रिया संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेट) से होता है। वर्तमान में प्रदेश के पांचों कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा प्रक्रिया उदयपुर की महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय करवा रहा है। जेट परीक्षा में बैठने के लिए बारहवी साइंस या बायोलॉजी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
— 6 से नया सत्रविश्वविद्यालय में जेट परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग जारी है। अभी काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है। एक-दो दिन में काउंसलिंग पूरी होते ही 6 जुलाई से नया सत्र शुरू हो जाएगा।
डॉ. बलवंतसिंह राजपुरोहित, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय मण्डोर, जोधपुर