scriptन ऑनलाइन हाजरी भेजी और न दिया नोटिस का जवाब | Neither sent online attendance nor did not reply to the notice | Patrika News
जोधपुर

न ऑनलाइन हाजरी भेजी और न दिया नोटिस का जवाब

 
-प्रदेश के 291 स्कूलों को अंतिम चेतावनी

जोधपुरAug 20, 2021 / 10:25 pm

Abhishek Bissa

न ऑनलाइन हाजरी भेजी और न दिया नोटिस का जवाब

न ऑनलाइन हाजरी भेजी और न दिया नोटिस का जवाब

जोधपुर. प्रदेश के सरकारी स्कूल स्टाफ की ऑनलाइन हाजरी शाला दर्पण पोर्टल पर दर्ज करवाने में रूचि नहीं दिखा रहे। इतना ही नहीं इसके लिए भेजे गए नोटिस का जवाब तक नहीं दिया जा रहा। इसे लेकर अब राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् ने राज्य के 291 विद्यालयों से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों से जवाब तलब किया है।
इन स्कूलों ने 1 से 13 जुलाई तक स्टाफ की ऑनलाइन हाजरी का इंद्राज नहीं किया। इस पर इन्हें 16 जुलाई को नोटिस भेजा गया, लेकिन किसी ने इसका जवाब तक नहीं दिया। परिषद की अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक सन्ना सि²ीकी ने संस्था प्रधानों के इस रवैये को आदेशों की अवहेलना व लापरवाही का द्योतक बताते हुए सात दिन के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए हैं।
इन जिलों को भेजा नोटिस

परिषद ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जयपुर, जालोर, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक व उदयपुर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को नोटिस भेजा है। ऐसा नोटिस केवल सिरोही जिले को नहीं मिला।
जोधपुर की इन स्कूलों का नाम
जोधपुर जिले की भी एक दर्जन स्कूलों ने शाला दर्पण पर स्टाफ की हाजरी दर्ज नहीं की। इनमें अधिकांश स्कूल ग्रामीण इलाकों के हैं। विभाग ने हाजरी नहीं भेजने पर राबाउमावि सूरसागर, राप्रावि गले का थान मार्ग, राप्रावि जाफरी की ढाणी बारू बाप, राप्रावि मेघवालों की ढाणी मोरूटुका, राप्रावि मेहरिया, राप्रावि सानदियानाडा सेनाई, राप्रावि थोरियों की ढाणी रायमलवाडा, राउमावि बिराई, राउमावि दईजर मंडोर, राउमावि जाजीवाल कलां, राउमावि ऊटंबर, राउप्रावि चंद्रा नाडा श्रीकृष्ण नगर, राउप्रावि जाजीवाल कुटड़ी बनाड़ को नोटिस जारी किया है।
किस जिले में कितनी स्कूलें नजर में

अजमेर—4
अलवर—8

बांसवाड़ा—23
बारां—13

बाड़मेर—18
भरतपुर—8

भीलवाड़ा-7
बीकानेर—8

बूंदी—10
चितौडगढ़़—16

चूरू—5
दौसा—5

धौलपुर—8
डूंगरपुर—8

गंगानगर—5
हनुमानगढ़—3

जयपुर—10

जैसलमेर—5
जालोर—10

झालावाड़—12
झुंझुनूं—10

जोधपुर—13
करौली—2

कोटा—6
नागौर—13

पाली—8
प्रतापगढ़—8
राजसमंद—4
सवाईमाधोपुर—3

सीकर—5
टोंक—8

उदयपुर—25

लापरवाही तो रही है…

ऑनलाइन हाजरी भेजने में इंटरनेट की समस्या के कारण देरी हो सकती है, लेकिन स्कूल सुबह 8 से शाम 4 बजे तक कभी भी उपस्थिति पोर्टल पर दर्ज करवा सकते थे। ऐसे में यह तो मानना पड़ेगा कि स्कूलों के स्तर पर कहीं न कहीं लापरवाही रही है। इसी वजह से स्कूलों से जवाब मांगा गया है।
– डॉ. भल्लूराम खीचड़, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जोधपुर

Hindi News / Jodhpur / न ऑनलाइन हाजरी भेजी और न दिया नोटिस का जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो