पुलिस ने बताया कि हरियाणा का एक परिवार यहां फैक्ट्री में मजदूरी करता है। मकान के एक कमरे में किराए पर रहते हैं। ठीक पास वाले कमरे में उत्तर प्रदेश का एक 23 वर्षीय युवक भी साथी श्रमिक के साथ किराएदार है। सोमवार रात 12 बजे एक महिला ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल कर एक साल की बेटी से छेड़छाड़ की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पीड़ित के परिजन ने मंगलवार को पड़ोसीश्रमिक के खिलाफ छेड़छाड़ व बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज कराया।
आरोप है कि सोमवार रात आरोपी एक साल की बच्ची को अपने कमरे में ले गया। उससे छेड़छाड़ व बलात्कार किया गया। बच्ची के रोने व चिल्लाने पर मां जागी और बच्ची को पड़ोसी के कमरे से लेकर आई।
बोर्ड से मासूम का मेडिकल, आज आएगी रिपोर्ट
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रात को बच्ची जागकर कमरे से बाहर निकली थी। वह सीढ़ियों से गिर गई थी। इससे उसके होंठ के ऊपर चोट लगी। श्रमिकों ने उसे संभाला तो रोने लग गई। आरोपों की पुष्टि के लिए पुलिस मासूम को एम्स ले गई, जहां बोर्ड गठित कर मेडिकल करवाया गया। इसकी जांच रिपोर्ट संभवत: बुधवार को आएगी, लेकिन चिकित्सकों ने आरोपों पर संशय जताया है।