scriptफ्रांस में 1200 किमी साइकिल चलाने वाले ले. जनरल अनिल पुरी जोधपुर के नए जीओसी | Lt General Anil Puri is new GOC of army's konark corps in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

फ्रांस में 1200 किमी साइकिल चलाने वाले ले. जनरल अनिल पुरी जोधपुर के नए जीओसी

jodhpur army news
– आज होगा हैंडिंग-टेकिंग ओवर

जोधपुरFeb 10, 2020 / 08:08 pm

Gajendrasingh Dahiya

फ्रांस में 1200 किमी साइकिल चलाने वाले ले. जनरल अनिल पुरी जोधपुर के नए जीओसी

फ्रांस में 1200 किमी साइकिल चलाने वाले ले. जनरल अनिल पुरी जोधपुर के नए जीओसी


जोधपुर. फ्रांस की सबसे पुरानी साइकिल स्पद्र्धा में पिछले साल लगातार 1200 किलोमीटर साइकिल चलाकर पेरिस-बे्रस्ट-पेरिस सर्किट पूरा करने वाले भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी जोधपुर स्थित आर्मी की कोणार्क कोर के नए जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग (जीओसी) बनाए गए हैं। कमाण्डर पुरी मंगलवार को अपना पदभार संभालेंगे। वे लेफ्टिनेंट जनरल वीएस श्रीनिवास से कार्यभार लेंगे। मिलिट्री स्टेशन में सुबह ‘हैंडिंग-टेकिंग ओवर सेरेमेनी’ आयोजित की जाएगी। इसके बाद सेना के अधिकारी श्रीनिवास की कार को रस्से से खींचकर उन्हें विदाई देंगे।
ले. जनरल पुरी शनिवार को जोधपुर पहुंचे। इससे पहले वे दिल्ली स्थित आर्मी मुख्यालय में तैनात थे। वहां से पहले वे कोणार्क कोर की ही अहमदाबाद डिविजन गोल्डन कटार में जीओसी थे। उनके आगमन के बाद सोमवार को मिलिट्री स्टेशन में ‘डायनिंग इन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नए जीओसी का स्वागत और पुराने जीओसी को विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में कोणार्क कोर मुख्यालय के अधिकारी शामिल हुए।
90 घण्टे तक बगैर नींद लिए साइकिल चलाई
अनिल पुरी भारतीय सेना के पहले जनरल है जिन्होंने पिछले साल 23 अगस्त को पेरिस-बे्रस्ट-पेरिस सर्किट पूरी की। इस दौरान उन्होंने 90 घण्टे तक बगैर नींद लिए साइकिल चलाई। 1200 किलोमीटर की इस साइकिल रेस में 35 डिग्री से लेकर 3 डिग्री तक वातावरणीय तापमान की स्थिति पाई जाती है और एक समय 31000 फीट की चढ़ाई करनी पड़ती है। इतनी कठोर स्पद्र्धा होने के कारण 89 साल में केवल 31 हजार 125 लोगों ने इसे पूरा किया है। इसकी शुरुआत 1931 में हुई थी।

Hindi News / Jodhpur / फ्रांस में 1200 किमी साइकिल चलाने वाले ले. जनरल अनिल पुरी जोधपुर के नए जीओसी

ट्रेंडिंग वीडियो