scriptइन खामियों को सुधारने के बाद शुरु हुआ जोधपुर का पहला मल्टीलेवल ऑवरब्रिज | Jodhpur : Veer Durgadas Overbridge | Patrika News
जोधपुर

इन खामियों को सुधारने के बाद शुरु हुआ जोधपुर का पहला मल्टीलेवल ऑवरब्रिज

वीर दुर्गादास राठौड़ ओवरब्रिज के द्वितीय तल पुल पर यातायात चालू
जेडीए का दावा- काम पूरा, टेस्टिंग सफल

जोधपुरMay 10, 2018 / 11:50 am

Jitendra Singh Rathore

Jodhpur,rob,Jodhpur Hindi news,jodhpur latest news,Jodhpur Development Authority,multilevel ROB,

इन खामियों को सुधारने के बाद शुरु हुआ जोधपुर का पहला मल्टीलेवल ऑवरब्रिज


जोधपुर . लम्बे विवाद, तकनीकी पर उठ रहे सवाल, कोर्ट की सख्ती के बाद आखिरकार जेडीए ने बुधवार को रिक्तिया भैरूजी चौराहे पर वीर दुर्गादास राठौड़ मल्टीलेवल फ्लाईओवर के द्वितीय तल पुल पर यातायात शुरू कर दिया। जेडीए का कहना है कि ब्रिज के डिजाइन सुपरविजन कन्सलटेंट की रिपोर्ट के आधार पर यातायात ट्रायल रन के लिए खोला गया है। आगामी दिनों में विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। ब्रिज पर यातायात शुरू होने से नगर निगम, एयरपोर्ट रोड से मेडिकल कॉलेज की ओर जाना आसान हो गया है।
पिलर व झूला लगा दूर की तकनीकी खामी
ओवरब्रिज को गत वर्ष शुरू किया गया था, लेकिन टेस्टिंग के दौरान लचक के चलते तकनीकी सवाल उठे। जेडीए ने दो स्थाई पिलर लगाने का काम शुरू किया। ब्रिज में कम्पोजिट गर्डर स्पान 46 व 47 के बीच घुमावदार 500 टन वजनी और 45 मीटर लम्बी गर्डर लगाया गया है। तकनीकी खामी को दूर करने के लिए इस घुमावदार गर्डर के नीचे दो स्थाई पिलर लगाने की आवश्यकता आईआईआईई बेंगलूरु के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व आरओबी के डिजाइन कन्सल्टेंट आरआर मोहंती व सैनफील्ड इंडिया लिमिटेड, मुम्बई के ब्रिज विशेषज्ञ सुनील एस. जाधव ने बताई थी। ब्रिज के नीचे दो पिलर व ऊपरी तल पर घुमावदार झूला बनाया गया। गत सप्ताह इसकी लोड टेस्टिंग की गई थी।
दूसरा भाग भी खोला
दूसरा भाग ब्रिज पर द्वितीय तल पुल के अलावा प्रथम तल के पुल का भाग जो कि निर्माण के लिए आंशिक रूप से बंद किया गया था, उसे भी खोल दिया गया है। इस प्रकार मल्टीलेवल फ्लाईओवर के प्रथम तल व द्वितीय तल पुल के समस्त भागों को आवागमन के लिए खोल दिया गया है। इस प्रोजेक्ट पर 111 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसमें दो पिलर का खर्चा अतिरिक्त है।

हो चुके हैं हादसे

ओवरब्रिज पर पहले भी हादसे हो चुके हैं। दो हादसों में दो जनों की मौत हो चुकी है। जेडीए ने ब्रिज पर स्पीड कंट्रोल के लिए ब्रिज पर चढ़ाई से पहले स्पीड ब्रेकर बनाए हैं, ताकि ब्रिज पर कम रफ्तार से वाहन चढ़ें।
इसी माह शुरू हो सकता है सारण नगर ओवरब्रिज

जेडीए आयुक्त दुर्गेशकुमार बिस्सा ने बताया कि जेडीए का फोकस सारण नगर ओवरब्रिज शुरू करने पर है। इसी माह जेडीए सारण नगर ओवरब्रिज को शुरू कर देगा। फिलहाल इस ब्रिज पर एकतरफा यातायात शुरू किया गया है। उल्लेखनीय है कि दोनों ब्रिज के शुरू होने में अत्यधिक देरी हुई है। इससे आमजन में जेडीए के प्रति खासा गुस्सा है। कोर्ट भी इस पर नाराजगी जता चुका है।

Hindi News / Jodhpur / इन खामियों को सुधारने के बाद शुरु हुआ जोधपुर का पहला मल्टीलेवल ऑवरब्रिज

ट्रेंडिंग वीडियो