पहला चरण – डांगियावास से पाली रोड होते हुए केरू से नागौर रोड तक 75 किलोमीटर लम्बी सडक़ का निर्माण। इस पर छह फ्लाइओवर बनाने हैं। बजट 1150 करोड़ है।
दूसरा चरण – नागौर रोड से डांगियावास तक 26 किलोमीटर सडक़ का एलाइनमेंट सेना की आपत्ति के बाद बदला गया है। इसको धरातल पर आने में काफी समय है।
– 1150 करोड़ की रिंग रोड।
– 350 करोड़ का काम हो चुका है।
– 800 करोड़ की राशि अभी बैंक से मिलनी बाकी है।
– 20 प्रतिशत भी काम नहीं हुआ है।
– 1 साल पहले हुआ था शिलान्यास।
– जुलाई 2018 में जमीन अधिग्रहण और बिजली-पानी लाइनें हटाने का काम भी तीन माह के लिए रुका रहा।
– फरवरी 2019 में अतिक्रमण नहीं हटने से भी काम रुका रहा।
– अब तीसरी बार बजट नहीं मिलने से काम शुरू होने के बाद रुक गया है।
निर्माण करने वाली कंपनी को बजट नहीं मिलने के कारण काम रुका है। अब तीन-चार दिन में काम शुरू हो जाएगा।
– एस.के मिश्रा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई