scriptJodhpur News: शराब के नशे में पत्नी से मारपीट कर रहा था पति, बचाने आए बेटे के वार से सीढ़ियों से गिरा, मौत | Jodhpur News: Case of culpable homicide registered against wife and minor son | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur News: शराब के नशे में पत्नी से मारपीट कर रहा था पति, बचाने आए बेटे के वार से सीढ़ियों से गिरा, मौत

Jodhpur News: घायल ओमप्रकाश को नयापुरा के सैटेलाइट अस्पताल ले जाया गया, जहां से महात्मा गांधी अस्पताल रैफर किया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जोधपुरAug 12, 2024 / 07:40 am

Rakesh Mishra

jodhpur murder news
Jodhpur News: जोधपुर के मण्डोर थानान्तर्गत पहाड़गंज द्वितीय क्षेत्र के चाणक्य नगर स्थित मकान में शराब के नशे में कहासुनी के बाद पत्नी से मारपीट व बेटे के बीच-बचाव करने के दौरान पीटने के बाद सीढ़ियों से गिरे व्यक्ति की मौत हो गई। परिजन उसे नयापुरा के सैटेलाइट अस्पताल ले गए, जहां मृतक की मुट्ठी में पत्नी के बाल देख चिकित्सकों को संदेह हुआ।
पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी रमेश खिड़िया ने बताया कि जोधपुर के चाणक्य नगर निवासी ओमप्रकाश (50) पुत्र मांगीलाल लोहार की मौत हुई है। भाई कालूराम ने मृतक की पत्नी रतूड़ी व नाबालिग बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया। महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मां-बेटे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नशे में आया, पत्नी को पीटा, छुड़ाने को पुत्र ने मारपीट की

पुलिस का कहना है कि मृतक ओमप्रकाश व उसकी पत्नी रतूड़ी में आए दिन झगड़े होते हैं। ओमप्रकाश शनिवार देर रात नशे में घर आया। वह प्रथम मंजिल पर चला गया, जहां वह खाना खाने लगा। रात 11.30 बजे किसी काम से पत्नी भी वहां गई तो ओमप्रकाश मारपीट करने लग गया। पत्नी वहां से जाने लगी तो उसने पत्नी के बाल पकड़ लिए। पत्नी ने छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन वह मारपीट पर उतारू हो गया। पत्नी ने आवाज लगाई तो पुत्र वहां आया।
उसने प्लास्टर करने में प्रयुक्त होने वाले एल्युमिनियम के औजार से पिता के सिर पर वार किया, जिससे पत्नी के बाल से पकड़ कुछ ढीली हुई। पत्नी ने धक्का देकर खुद को छुड़ाया। तभी नशे में पति सीढ़ियों पर जा गिरा। सिर में चोट लगने से बेहोश हो गया। महिला ने पास ही रिश्तेदारों को सूचित किया। फिर घायल ओमप्रकाश को नयापुरा के सैटेलाइट अस्पताल ले जाया गया, जहां से महात्मा गांधी अस्पताल रैफर किया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुट्ठी में लम्बे बाल से डॉक्टरों को संदेह

ओमप्रकाश ने मारपीट के दौरान पत्नी के बाल पकड़े थे, जो धक्का-मुक्की में टूटकर हाथ में आ गए थे। घायल होने पर उसे नयापुरा अस्पताल लाए जाने पर मुट्ठी में बाल थे। जिन्हें देख डॉक्टर व नर्सिंगकर्मी को संदेह हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया था।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: शराब के नशे में पत्नी से मारपीट कर रहा था पति, बचाने आए बेटे के वार से सीढ़ियों से गिरा, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.