scriptJodhpur News: दिवाली पर बढ़ा वायु प्रदूषण, 300 के पास एक्यूआइ, सीजन में पहली बार पारा 20 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड | Jodhpur News: Air pollution increased on Diwali, AQI near 300 | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur News: दिवाली पर बढ़ा वायु प्रदूषण, 300 के पास एक्यूआइ, सीजन में पहली बार पारा 20 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड

Jodhpur Air Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल वायु की गुणवत्ता के लिए छह प्रदूषक का मापन करता है। इसमें हवा के महीन कण यानी पार्टिकुलर मैटर पीएम 10, पीएम 2.5, कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और ओजोन शामिल है।

जोधपुरNov 02, 2024 / 07:54 am

Rakesh Mishra

Jodhpur Air Pollution
Air Pollution: गुरुवार रात दिवाली पर वायु प्रदूषण के बावजूद शुक्रवार सुबह पारा बीस डिग्री से लुढ़ककर नीचे आ गया। इस सीजन में यह पहली बार तापमान बीस डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। बीती रात जोधपुर में दिवाली सेलिब्रेशन के समय पटाखे छोड़े जाने से वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआइ 300 के पास आ गया।
आधी रात को तो एक्यूआइ 500 के निकट दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 500 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक ही एक्यूआई मापता है, उससे एक्यूआइ अधिक होने पर यह मापन नहीं करता है। शहर के कई हिस्सों में रात 10 बजे से लेकर अलसुबह 3 बजे तक एक्यूआई 500 था। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में सर्वाधिक औसत 275 एक्यूआइ दर्ज किया गया। शुक्रवार को औसत एक्यूआई 234 रिकॉर्ड किया गया।

हवा में सर्वाधिक पीएम 2.5 कण

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से वायु की गुणवत्ता के लिए छह प्रदूषक का मापन करता है। इसमें हवा के महीन कण यानी पार्टिकुलर मैटर पीएम 10, पीएम 2.5, कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और ओजोन शामिल है। जोधपुर सहित अधिकांश स्थानों पर पीएम 10 और पीएम 2.5 कणों का ही प्रदूषण होता है।
पीएम कणों में धूल कण, कार्बन कण, जल वाष्प, गाड़ियों से निकलने वाले अपशिष्ट के बारीक गण, कुछ गैसें शामिल होती है, जिसके कण 2.5 माइक्रोन से लेकर 10 माइक्रोन तक छोटे होते हैं। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक प्रदूषक तत्व पीएम 2.5 था यानी पटाखे फोड़े जाने से हवा में बहुत ही सूक्ष्म कण विसरित हो गए। ये कण श्वास के जरिए फैफड़ों के अंदर जाकर अस्थमा, सीओपीडी जैसे रोग पैदा कर देते हैं।

पारा 19.8 डिग्री

जोधपुर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री मापा गया जो सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक था। इस सीजन में पहली बार पारा बीस डिग्री से नीचे रिकॉर्ड हआ है यानी दिवाली खत्म होने के बाद सर्दी बढ़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान करीब 38 डिग्री रहा। दिन व रात के तापमान में अधिक अंतर होने से रात में जहां गुलाबी सर्दी का मौसम है, वहीं दिन में गर्मी पड़ रही है।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: दिवाली पर बढ़ा वायु प्रदूषण, 300 के पास एक्यूआइ, सीजन में पहली बार पारा 20 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो