scriptJodhpur Crime : खेत में एमडी ड्रग्स बनाने के और उपकरण जब्त | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur Crime : खेत में एमडी ड्रग्स बनाने के और उपकरण जब्त

– प्रतिबंधित केमिकल का जेरीकेन व प्लास्टिक शीशियां भी मिली, उपकरणों में चिपकी व जमीन पर गिरी एमडी ड्रग्स जब्त
– मुम्बई पुलिस की कार्रवाई के 16 दिन तलाश के बाद 8 किमी दूर उसी गैंग की लैब के उपकरण मिले

जोधपुरMay 29, 2024 / 11:29 pm

Vikas Choudhary

MD Drugs equipments

खेत पर बने मकान में जब्त एमडी ड्रग्स बनाने के उपकरण।

जोधपुर।

जोधपुर में एमडी ड्रग्स बनाने की एक और लैब मिली है। विवेक विहार थाना पुलिस ने मोगड़ा कला के शेखानाडा की ढाणी स्थित खेत पर बने मकान में दबिश देकर ड्रग्स बनाने के उपकरण, केमिकल व उपकरणों पर चिपकी व जमीन पर गिरी कुछ एमडी ड्रग्स जब्त की। मुम्बई पुलिस ने 16 दिन पूर्व 8-10 किमी दूर मोगड़ा में ही बंद लैब पकड़ी थी। लैब व अब जब्त उपकरण एक ही गैंग के हैं। पुलिस को अंदेशा है कि यह उपकरण उसी लैब से जुड़े हो सकते हैं अथवा इनसे नई फैक्ट्री स्थापित की जानी थी।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजेश यादव ने बताया कि शेखानाडा की ढाणी में सुनसान खेत पर बने मकान में ड्रग्स बनाने से जुड़े वैज्ञानिक उपकरण होने की सूचना मिली। थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर दबिश दी। मकान खुला ही था, जहां एक कमरे में एमडी ड्रग्स बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण ही उपकरण नजर आए। जमीन पर कुछ एमडी ड्रग्स गिरी हुई थी। पुलिस ने पाल गांव निवासी खेत मालिक गोपाराम जाट को बुलाया, लेकिन उन्होंने अभी तक उपकरणों से अनभिज्ञता जताई। खेत सूना है और मकान खुला था। इसलिए आशंका है कि किसी ने पुलिस या एनसीबी से बचने के लिए उपकरणों काे यहां छुपाया है। जांच में सामने आया कि जब्त उपकरण 12 मई को मोगड़ा गांव में मुम्बई पुलिस की मोगड़ा में ड्रग्स लैब पकड़ने वाले गिरोह के ही हैं।
थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि उपकरण जब्त कर मोगड़ा कला निवासी हुक्माराम पुत्र भारमल जाट, उसके मित्र कांकाणीभाखरी निवासी महेन्द्र उर्फ हुक्माराम पुत्र आसुराम जाट, महाराष्ट्र में पुणे निवासी प्रशांत पाटील, मोगड़ा कला में खीचंड़ों की ढाणी निवासी राकेश पुत्र कालूराम खींचड़ और सांचौर निवासी रमेश बिश्नोई उर्फ अनिल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर दर्ज कर की गई है। इनमें हुक्माराम व प्रशांत पाटील को मुम्बई पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

मकान से जब्त उपकरण व केमिकल की सूची

– पानी की तीन मोटरें और इन्हें पाइप से जोड़ने से संबंधित पाइप, जॉइंट, नोजल व नट।

– वैक्यूम पम्प। लोहे की बर्फ उठाने की क्लिप, मेटल की 5 रिमें।
– दो तरह के टेम्प्रेचर मीटर लीड सहित। दो कांच व लोहायुक्त कंडेंसर। लोहा, कांच व प्लास्टिक निर्मित तीन मिक्सर।

– दो फ्लास्क राउण्ड 10 लीटर पाइप कनेक्शन के साथ।

– प्लास्टिक के तीन डिब्बे। दो प्लास्टिक जग। एक कांच का राउण्ड बैंड ग्लास व कांच का एलनुमा एक पाइप।
– एक बफर मीटर व सेंसर प्लास्टि के डिब्बे में चार और डिब्बे। बफर टेबलेट्स लिखे एक डिब्बे में 7 टेबलेट्स व दूसरे में 9 टेबलेट्स।

– तरल पदार्थ से भरी प्लास्टिक की दो शीशियां। जिन पर अंग्रेजी में बफर सोल्यूशन 7 पीएच लिखा है। एक शीशी पर अंग्रेजी में लेबचिमी बफर पीएच4 सोल्यूशन लिखा हुआ है। जिसमें कुछ तरल पदार्थ था।अंग्रेजी में लेकेयर एएम 70 लिखा एक डिब्बा और करीब 42 उपकरण।
– प्रतिबंधित केमिकल का सफेद जेरिकन। जिसमें एक लीटर तरल पदार्थ। केमिकल की दो शीशियां। एक भरी हुई थी।

– प्लास्टिक का कीमा। जिस पर एमडी ड्रग्स के अवशेष थे।

– लोहे की टूटी रिम के 8 टुकड़े। इन पर भी एमडी ड्रग्स के अवशेष थे। जमीन पर गिरे एमडी ड्रग्स के कुछ अवशेष।

एक माह में जोधपुर में तीसरी व मारवाड़ में चौथी कार्रवाई

27 अप्रेल को गुजरात एटीएस की सूचना पर एनसीबी ने गुजरात के गांधीनगर व अमरेली, सिरोही के शिवगंज व भीनमाल और जोधपुर ग्रामीण की ओसियां तहसील के हरलाया गांव में दबिश देकर एमडी ड्रग्स बनाने की लैब पकड़ी थी। 300 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त की गई थी।12 मई को मुम्बई पुलिस ने प्रशांत पाटील की सूचना पर मोगड़ा में हुक्माराम जाट के खेत में ड्रग्स बनाने की बंद लैब पकड़ी थी। उससे पूछताछ के बाद झालामण्ड के हनुमान दड़ी में दबिश देकर डेढ़ सौ करोड़ की एमडी ड्रग्स, तरल ड्रग्स और केमिकल जब्त किया गया था।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur Crime : खेत में एमडी ड्रग्स बनाने के और उपकरण जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो