scriptJodhpur Anita Murder: CM भजनलाल तक पहुंचा अनिता हत्याकांड का मामला, 6 टुकड़ों में कटी हुई मिली थी लाश | Jodhpur Anita murder case: Osian MLA Bhaira Ram Siyol spoke to Chief Minister Bhajan Lal Sharma | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur Anita Murder: CM भजनलाल तक पहुंचा अनिता हत्याकांड का मामला, 6 टुकड़ों में कटी हुई मिली थी लाश

पुलिस का कहना है कि मृतका के शव का जल्द से जल्द पोस्टमार्टम कराना आवश्यक है। देरी से साक्ष्य प्रभावित हो सकते हैं। पोस्टमार्टम करवाने के लिए परिजन से वार्ता की जा रही है।

जोधपुरNov 07, 2024 / 09:44 am

Rakesh Mishra

jodhpur anita murder
Anita murder case: महिला ब्यूटीशियन की हत्या कर शव के छह टुकड़े कर जमीन में गाड़ने के मामले की जांच ही अटकी हुई है। एफआइआर दर्ज कराए सात दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक न तो पोस्टमार्टम करवाया गया है और न ही मौका मुआयना व न ही गवाहों के बयान तक दर्ज हुए हैं। उधर, मुख्य आरोपी अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। हालांकि पुलिस का दावा है कि वे आरोपी के काफी करीब हैं और जल्द पकड़ा जा सकता है।

संबंधित खबरें

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि प्रकरण में गुलामुद्दीन फारूखी मुख्य आरोपी है। उसके पकड़ में आने के बाद ही हत्या में शामिल अन्य किसी की भूमिका का पता लग पाएगा। पुलिस उसके काफी नजदीक पहुंच चुकी है। अब तक 25-30 संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि मृतका के शव का जल्द से जल्द पोस्टमार्टम कराना आवश्यक है। देरी से साक्ष्य प्रभावित हो सकते हैं। पोस्टमार्टम करवाने के लिए परिजन से वार्ता की जा रही है। रिमाण्ड पर चल रही गुलामुद्दीन की पत्नी आबेदा परवीन से पूछताछ की जा रही है।

एक हजार किमी दूर छुपा है मुख्य आरोपी

सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी अनिता पत्नी मनमोहन चौधरी की हत्या संभवत: 27 अक्टूबर की रात की गई थी। शव के छह टुकड़े कर 28 अक्टूबर को मकान के ठीक बाहर गड्डे में गाड़ दिया गया था। 29 अक्टूबर को पुलिस गुलामुद्दीन के घर पहुंची थी, लेकिन वह महात्मा गांधी अस्पताल की पार्किंग में मोपेड खड़ी कर फरार हो गया था। वह दो राज्य पार करके जोधपुर से करीब एक हजार किमी दूर छुपा हुआ है। एडीसीपी निशांत भारद्वाज व दो थाना प्रभारियों के नेतृत्व में 17-18 पुलिसकर्मी सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी पहलूओं और स्थानीय पुलिस की मदद से उसे तलाश रहे हैं।

विधायक ने सीएम से बात की

मृतक के परिजन व समाज के लोगों का भगत की कोठी स्थित वीर तेजा मंदिर में चल रहा धरना बुधवार को सातवें दिन भी जारी रहा। ओसियां विधायक भैराराम सियोल अपराह्न में मंदिर पहुंचे और धरने में शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मोबाइल पर वार्ता की। कमेटी सदस्यों ने सीबीआई जांच, मृतका के परिजन को एक करोड़ रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

पूछताछ के लिए लाए पांच व्यक्ति गिरफ्तार

संदेह के आधार पर दो दर्जन से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। इनमें शामिल मोहम्मद हारून, अशोक गुरनानी, भवानी शंकर, ओमप्रकाश मेघवाल व जावेद कुरैशी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने पर पाबंद किया गया।

न मानने पर प्रदर्शन और जोधपुर बंद का आह्वान किया जाएगा

उधर, सर्व समाज छत्तीस कौम संघर्ष समिति के बैनर तले पावटा बी रोड स्थित हनवंत गार्डन में बैठक हुई। समिति के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने बताया कि सभी ने वारदात की निंदा की। तत्पश्चात सभी जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। दो दिन में मांगे न मानने पर शुक्रवार को नई सड़क पर धरना व प्रदर्शन और जोधपुर बंद का आह्वान किया जाएगा। बैठक में मारवाड़ जाट महासभा के अध्यक्ष गंगाराम जाखड़, मारवाड़ राजपूत सभा के महासचिव केवी सिंह चांदरख, गजसिंह शिक्षण संस्थान ओसियां अध्यक्ष गोपालसिंह भलासरिया, नवलसिंह, ओमकरणसिंह, रघुवीरसिंह, पूर्व जिला प्रमुख अमिता चौधरी, प्रदीप बेनीवाल, विश्व हिन्दू परिषद के भंवरलाल जाखड़, केरू प्रधान अनुश्री पूनिया आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur Anita Murder: CM भजनलाल तक पहुंचा अनिता हत्याकांड का मामला, 6 टुकड़ों में कटी हुई मिली थी लाश

ट्रेंडिंग वीडियो