scriptड्रग माफिया सुनील यादव की अमरीका में हत्या, गोल्डी बरार-रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी, दी ऐसी चेतावनी | Drug mafia Sunil Yadav murdered in America, Goldie Brar-Rohit Godara took responsibility | Patrika News
जयपुर

ड्रग माफिया सुनील यादव की अमरीका में हत्या, गोल्डी बरार-रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी, दी ऐसी चेतावनी

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। इस संबंध में गोदारा का एक कथित पोस्ट भी सामने आया है

जयपुरDec 24, 2024 / 12:01 pm

Rakesh Mishra

Rohit Godara
अमरीका के कैलिफोर्निया में ड्रग माफिया सुनील यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। ये दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। हाल ही में राजस्थान पुलिस ने सुनील यादव के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

संबंधित खबरें

कभी लॉरेंस गैंग से जुड़ा था यादव

सुनील यादव कभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ था। गंगानगर में हुए पंकज सोनी हत्याकांड के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। हालांकि इस हत्याकांड के बाद सुनील ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का साथ छोड़ दिया था।
Rohit Godara
दो साल पहले सुनील नकली पासपोर्ट के जरिए अमरीका पहुंच गया था। वह पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप मंगवाकर दुनियाभर में आपूर्ति करता था।

गोदारा की चेतावनी

वहीं गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। इस संबंध में रोहित गोदारा का एक कथित पोस्ट भी सामने आया है, जिसमें उसने लिखा कि मैं रोहित गोदारा-गोल्डी बरार, आज कैलिफोर्निया में सुनील यादव को हत्या हुई है। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं। इसने हमारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था, जिसका हमने बदला लिया है।
पोस्ट में आगे लिखा गया कि इन्होंने पूरे पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के यूथ को नशे का आदि बना दिया है। यह मौत से डरकर अमरीका भाग गया और वहां हमारे भाइयों की मुखबरी करने लगा। पोस्ट के अंत में गोदारा ने अपने सभी दुश्मनों को चेतावनी भी दी है।

Hindi News / Jaipur / ड्रग माफिया सुनील यादव की अमरीका में हत्या, गोल्डी बरार-रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी, दी ऐसी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो