scriptजोधपुर अनिता हत्याकांड : पुलिस को देखते ही पति-बेटे ने किया ऐसा काम, अब ‘खाकी’ ने दी चेतावनी | Jodhpur Anita murder case: Husband and son did not take police notice | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर अनिता हत्याकांड : पुलिस को देखते ही पति-बेटे ने किया ऐसा काम, अब ‘खाकी’ ने दी चेतावनी

अंतिम संस्कार कराने के लिए पुलिस मंदिर में परिजन से वार्ता और नोटिस देने गई, लेकिन मनमोहन चौधरी व पुत्र राहुल धरना स्थल पर नहीं मिले।

जोधपुरNov 15, 2024 / 03:04 pm

Rakesh Mishra

anita murder case
Anita Murder Update: महिला ब्यूटीशियन के शव का 16वें दिन भी अंतिम संस्कार नहीं कराया जा सका। पुलिस शव का अंतिम संस्कार करवाने के लिए कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित वीर तेजा मंदिर में परिजन की समझाइश करने पहुंची, लेकिन पिता-पुत्र ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और नोटिस तामील नहीं किया। इसके बाद पुलिस ने धरनास्थल पर मिले लोगों को चेताया कि यदि परिजन अंतिम संस्कार नहीं कराते हैं तो पुलिस अन्य विकल्पों पर विचार करेगी।
पुलिस ने बताया कि अनिता चौधरी के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया था। अंतिम संस्कार कराने के लिए पुलिस मंदिर में परिजन से वार्ता और नोटिस देने गई, लेकिन मनमोहन चौधरी व पुत्र राहुल धरना स्थल पर नहीं मिले। परिजन यदि अंतिम संस्कार नहीं कराते हैं तो पुलिस अन्य विकल्पों पर विचार करेगी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लाभूराम का कहना है कि परिजन के सामने न आने पर नोटिस तामील नहीं कराया जा सका।

16 दिन से तलाशी ही नहीं ले पाए

पुलिस को मृतका की सरदारपुरा में ब्यूटी पार्लर की दुकान व मकान की तलाशी लेनी है। पुलिस को अंदेशा है कि हत्या से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण सुराग मकान व दुकान से मिल सकता है। पति व पुत्र ने अभी तक दुकान व मकान की तलाशी नहीं कराई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तलाशी लेने के लिए कोर्ट की मदद ली जाएगी।

महिला के मोबाइल की होगी फॉरेंसिक जांच

पुलिस ने आरोपी गुलामुद्दीन की निशानदेही से उसके मकान में छिपाकर रखा अनिता चौधरी का मोबाइल बरामद किया था। अब तक की जांच में मोबाइल में हत्या से संबंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी या फोटो-वीडियो नहीं मिले हैं। मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें

Anita Murder: ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, जानिए मोबाइल से पुलिस को क्या मिला

पत्नी को जेल भेजा, पति से पूछताछ

प्रकरण में गिरफ्तार ग्रीन सिटी निवासी आबेदा परवीन पत्नी गुलामुद्दीन को रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए। उसका पति गुलामुद्दीन रिमाण्ड पर है। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर अनिता हत्याकांड : पुलिस को देखते ही पति-बेटे ने किया ऐसा काम, अब ‘खाकी’ ने दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो