जोधपुर

जेएनवीयू में लगेगी मुंशी प्रेमचंद, चाणक्य व गांधीजी की मूर्तियां

jnvu news
– कुलपति के बंगले का बिजली-पानी बिल अब विवि भरेगा

जोधपुरSep 06, 2020 / 09:39 am

Gajendrasingh Dahiya

जेएनवीयू में लगेगी मुंशी प्रेमचंद, चाणक्य व गांधीजी की मूर्तियां

जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी, मुंशी प्रेमचंद और विष्णुगुप्त चाणक्य की प्रतिमा लगाई जाएगी। मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा के लिए हिंदी विभाग अपने स्तर पर फंड की व्यवस्था करेगा। चाणक्य की प्रतिमा जेडीए लगाएगा। महात्मा गांधी की प्रतिमा विवि लगाएगा। विश्वविद्यालय की शनिवार को हुई सिंडिकेट बैठक में यह निर्णय किया गया।
बैठक में कुलपति के बंगले के बिजली व पानी का बिल विवि प्रशासन की ओर से भरने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई। कुलपति प्रो प्रवीण चंद्र त्रिवेदी ने हालांकि पानी बिजली का बिल खुद भरने की इच्छा जाहिर की, लेकिन सिंडिकेट सदस्यों ने इसे कुलपति पद की गरिमा के खिलाफ मानते हुए प्रस्ताव पारित कर दिया। इसके अलावा सिंडिकेट ने पर्यावरण अध्ययन के लिए गुरु जंभेश्वर अध्ययन केंद्र खोलने की सहमति दे दी। इसके लिए फंडिंग एजेंसी की व्यवस्था की जाएगी।
ये भी किए निर्णय
– दो साल पहले इस्तीफा देने वाली डॉ यामिनी शर्मा का इस्तीफा मंजूर।
– 16 शिक्षकों का 2008 से फिक्सेशन
– लाचू कॉलेज को सम्बद्धता शुल्क से राहत नहीं, एकमुश्त की बजाय किश्तों में लेंगे शुल्क
-दोनों विधायकों के एतराज पर संभाग के सम्बद्ध कॉलेजों में कोई शुल्क वृद्धि नहीं करने का फैसला

Hindi News / Jodhpur / जेएनवीयू में लगेगी मुंशी प्रेमचंद, चाणक्य व गांधीजी की मूर्तियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.