scriptराष्ट्रपति के दौरे के चलते सालों बाद सुधर रही शहर के एक हिस्से की तस्वीर, काफिले के रास्ते की बदल रही सूरत | indian president ramnath kovind visit to jodhpur rajasthan high court | Patrika News
जोधपुर

राष्ट्रपति के दौरे के चलते सालों बाद सुधर रही शहर के एक हिस्से की तस्वीर, काफिले के रास्ते की बदल रही सूरत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रस्तावित जोधपुर दौरे की तैयारियां तेज हैं। उनके दो दिन के प्रवास के दौरान वे जिस क्षेत्र से गुजरेंगे वहां के रास्तों को चमन किया जा रहा है। कई ऐसी सडक़ें जिनको मानसून के बाद संभाला तक नहीं गया उनकी सूरत बदलने लगी है।

जोधपुरDec 05, 2019 / 12:00 pm

Harshwardhan bhati

indian president ramnath kovind visit to jodhpur rajasthan high court

राष्ट्रपति के दौरे के चलते सालों बाद सुधर रही शहर के एक हिस्से की तस्वीर, काफिले के रास्ते की बदल रही सूरत

जोधपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रस्तावित जोधपुर दौरे की तैयारियां तेज हैं। उनके दो दिन के प्रवास के दौरान वे जिस क्षेत्र से गुजरेंगे वहां के रास्तों को चमन किया जा रहा है। कई ऐसी सडक़ें जिनको मानसून के बाद संभाला तक नहीं गया उनकी सूरत बदलने लगी है। साथ ही शहर के बीच उजड़ा सर्किल उद्यान में भी अधिकारी काम करते नजर आए हैं। साथ ही सर्किट हाउस परिसर में ही बड़ा डोम लगाया गया है। जहां राष्ट्रपति सहित अन्य न्यायाधीश गणों के लिए भोजन, ब्रेकफास्ट आदि की व्यवस्थाएं की जाएगी।
indian president ramnath kovind visit to jodhpur rajasthan high court
सडक़ें जो महीनों पहले खुदी अब सुधरी
रेजीडेंसी रोड पर संवित सर्किल के समीप जेएनवीयू कार्यालय की सडक़ को रातों-रात डामरीकरण कर बनाया गया है। करीब छह माह पहले इस क्षेत्र में डाली गई केबल के कारण यह मुख्य सडक़ क्षतिग्रस्त थी। अब वीआइपी विजिट के बहाने शहर की जनता को आरामदायक सफर तो मिलेगा।
indian president ramnath kovind visit to jodhpur rajasthan high court
सालों बाद संवरेगी सूरत
शहर का भाटिया सर्किल चौराहा कई सालों बाद संवरेगा। चौराहे के अंदर उद्यान जो सालों से उजाड़ पड़ा था अब वहां साफ-सफाई व पौधरोपण का काम चल रहा है। शहर के मुख्य सडक़ पर चौराहा होने के बाद भी इस कोई किसी विभाग ने अब तक ध्यान नहीं दिया था।

Hindi News / Jodhpur / राष्ट्रपति के दौरे के चलते सालों बाद सुधर रही शहर के एक हिस्से की तस्वीर, काफिले के रास्ते की बदल रही सूरत

ट्रेंडिंग वीडियो