जोधपुर ऑर्थो सर्जन सोसायटी के सचिव डॉ. राहुल गर्ग ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि एक्सीडेंट से बचाव की जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व के 199 देशों में एक्सीडेंट व डेथ रेट में भारत नंबर-1 पर है, जो दुखद है। देश में 4 लाख 49 हजार एक्सीडेंट होते है। 1 लाख 51 हजार की मृत्यु हो जाती है। इसमें 80 प्रतिशत पुरुष होते है। 18 से 45 वर्ष की आयु के मृतक 65 प्रतिशत होते हैं। शुरू के 60 मिनट गोल्डन ऑवर्स होते हैं, इसमें यदि मदद मिल जाए तो बचने के अवसर बढ़ जाते है। कार्यक्रम एसएनएमसी के प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़, राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन सोसायटी अध्यक्ष डॉ. अरुण वैश्य, जोधपुर के अध्यक्ष ऑर्थों सर्जन डॉ. किशोर रायचंदानी के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा। राजस्थान सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष राजीव सिवाच और सहसचिव डॉ. हेमंत जैन भी मौजूद थे।