रोडटेप दरों में वृद्धि हस्तशिल्प उत्पादों को प्रतिस्पर्धा से बाहर कर देगी
– इपीसीएच ने वाणिज्य मंत्री से दरों पर पुनर्विचार की मांग की
रोडटेप दरों में वृद्धि हस्तशिल्प उत्पादों को प्रतिस्पर्धा से बाहर कर देगी
जोधपुर।
कपड़ा, वाणिज्य और उद्योगमंत्री पीयूष गोयल ने निर्यात संवर्धन परिषदों के साथ बैठक की। बैठक में एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैण्डीक्राफ्ट्स (इपीसीएच) के इपीसीएच के चेयरमैन राजकुमार मल्होत्रा ने हस्तशिल्प क्षेत्र का निर्यात ब्यौरा प्रस्तुत किया और निर्यात उत्पादों पर शुल्क और करों की छूट (रोडटेप) योजना के तहत दरों में वृद्धि का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि रोडटेप दरों में वृद्धि देश के हस्तशिल्प उत्पादों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा से बाहर कर देगी। इपीसीएच के महानिदेशक डॉ राकेशकुमार ने बताया कि हस्तशिल्प क्षेत्र में देश के 70 लाख से ज्यादा हस्तशिल्पी शामिल हैं और निर्यात में वृद्धि या कमी उनकी आजीविका को प्रभावित करती है। उन्होंने वाणिज्य मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। बैठक में हस्तशिल्प क्षेत्र के लिए निर्यात के लिए आवश्यक उपकरणों, ट्रिमिंग, कंज्यूमेबल टूल्स उपकरण के शुल्क मक्त आयात के प्रावधान की बहाली, अंतरराष्ट्रीय डिपार्टमेंटल स्टोर्स में डिस्प्ले और विदेशों में शोरूम्सए वेयरहाउसेज और मार्केटिंग हाउस खोलने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
Hindi News / Jodhpur / रोडटेप दरों में वृद्धि हस्तशिल्प उत्पादों को प्रतिस्पर्धा से बाहर कर देगी