scriptIIU—बिन्दु को आईआईयू की मानद् उपाधि | IIU's honorarium to BIindu | Patrika News
जोधपुर

IIU—बिन्दु को आईआईयू की मानद् उपाधि

– जयपुर में आयोजित हुआ समारोह

जोधपुरJul 31, 2021 / 11:29 pm

Amit Dave

IIU---बिन्दु को आईआईयू की मानद् उपाधि

IIU—बिन्दु को आईआईयू की मानद् उपाधि

जोधपुर।
जयपुर में आयोजित इंटरनेशनल इंटर्नशिप विश्वविद्यालय (आईआईयू) के द्वितीय दीक्षान्त समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करनी वाली 56 प्रतिभाओं को मानद् डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जोधपुर की लाइब्रेरियन बिन्दु टाक को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। डॉ बिन्दु के शोध का विषय यूटिलाइजेशन ऑफ स्कूल लाइब्रेरी रिसोर्सेज था। डॉ बिन्दु ने विभिन्न वर्चुअल मोड पर पुस्तकालय से संबंधित महत्वपूर्ण व्याख्यान भी दिए है। आईआईयू फ ाउंडर पीयूष पंडित ने बताया कि ऑनलाइन पुस्तकालय का विशाल प्लेटफ ार्म खड़ा किया जाए, जिससे कोई भी विद्यार्थी किसी पुस्तक के अभाव में शिक्षा से वंचित न रह पाए।
—–
छात्रों ने बनाई जेक अप ऑफशोर ड्रिलिंग रिंग
जोधपुर।
डांगियावास स्थित एसएलबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों ने जेक अप ऑफ शोर ड्रिलिंग रिंग का वर्किंग मॉडल बनाया । यह वर्किंग मॉडल पूर्ण रूप से रिंग की वर्किंग को प्रदर्शित करता है। पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विभाग की हैड प्रो अंकिता अग्रवाल ने बताया कि विभाग के कुलवंतसिंह मीणा, जयंतीलाल सुथार, परमार जयेश, प्रकाश जांगिड़, राघवेंद्र सिंह व दिनेश गौड़ ने इस प्रोजेक्ट को बनाया। उन्होंने बताया कि जेक अप प्लेटफ ार्म लंबे पैरों वाले जहाज की तरह होते है जिन्हें उसके स्थान के अनुसार रखा जाता है। जेक अप रिंग 500 फ ीट की गहराई तक ड्रिलिंग कर सकती है।

Hindi News / Jodhpur / IIU—बिन्दु को आईआईयू की मानद् उपाधि

ट्रेंडिंग वीडियो