scriptगोली से हिस्ट्रीशीटर की हत्या, ग्रामीणों का धरना व विरोध प्रदर्शन | Patrika News
जोधपुर

गोली से हिस्ट्रीशीटर की हत्या, ग्रामीणों का धरना व विरोध प्रदर्शन

– दिनभर गतिरोध के बाद शाम को पोस्टमार्टम कर शव सौंपा, हत्या के आरोपी फरार, संदिग्धों से पूछताछ

जोधपुरOct 11, 2024 / 12:31 am

Vikas Choudhary

murder by gunshot

प्रदर्शन कर रहे परिजन व ग्रामीण से वार्ता करते पुलिस अ​धिकारी।

जोधपुर.

जोधपुर ग्रामीण जिले के खेड़ापाथानान्तर्गतबावड़ी में तकरार के बाद हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या के मामले ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी व आर्थिक मुआवजे की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीण कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर धरना दे दिया। समझाइश के बाद अपराह्न में गतिरोध टूटा और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के लिए शव जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया। उधर, 24 घंटे बाद भी हत्यारों का सुराग नहीं लग पाया।
पुलिस के अनुसार बावड़ी कस्बे के एक मकान में बुधवार रात पार्टी के दौरान दो दोस्तों के बीच तकरार हो गई थी। आवेश में आकर बावड़ी निवासी सुखराम जाट ने पिस्तौल से गोली चला दी थी, जो बावड़ी निवासी गेनाराम पुत्र राजूराम जाट की कनपटी में लगी थी और उसकी मौत हो गई थी। उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया था, जहां मृत घोषित कर दिया गया था।
हत्याकाण्ड का पता लगते ही परिजन और ग्रामीण अस्पताल के बाहर जमा हो गए थे। उन्होंने शव मोर्चरी ले जाने से रोक दिया। इस बीच, गुरुवार सुबह परिजन के अलावा आस-पास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। उन्होंने हत्यारों को गिरफ्तार करने और आर्थिक मुआवजा दिलाने के साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राममूर्ति जोशी वारदातस्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भोपालसिंह, एसडीएम जवाहराराम, वृत्ताधिकारी नगेन्द्र कुमार, गोमाराम व मदनलाल और थानाधिकारी लाखाराम ने धरने पर बैठे ग्रामीणों से वार्ता की, लेकिन वे मांगों पर अड़े रहे। आखिरकार अपराह्न साढ़े तीन बजे सहमति बनीं और ग्रामीण व परिजन शव के पोस्टमार्टम को राजी हुए। पुलिस व प्रशासन ने हत्यारों को जल्द गिरफ्तार और मुआवजे के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने का भरोसा दिलाया। तब शव एमजीएच भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

हत्यारों का सुराग नहीं, संदिग्धों से पूछताछ

उधर, बावड़ी निवासी मृतक के छोटे भाई हेमाराम ने सुखराम व उसके भाई बुधाराम, संतोष, लक्ष्मण, महेन्द्र व मनीष और अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। आरोपी अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Jodhpur / गोली से हिस्ट्रीशीटर की हत्या, ग्रामीणों का धरना व विरोध प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो