scriptRajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस राजेंद्र प्रसाद सोनी का निधन, देर रात जोधपुर में ली अंतिम सांस | Justice Rajendra Prasad Soni of Rajasthan High Court passed away | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस राजेंद्र प्रसाद सोनी का निधन, देर रात जोधपुर में ली अंतिम सांस

Rajasthan News: जस्टिस राजेंद्र प्रसाद सोनी के निधन पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की

जोधपुरOct 12, 2024 / 12:52 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस राजेंद्र प्रसाद सोनी का शुक्रवार देर रात एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। शुक्रवार शाम के समय उन्हें सीने में तेज दर्द और घबराहट होने की शिकायत के बाद जोधपुर के नहर रोड स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उनसे मिलने के लिए अस्पताल में हाईकोर्ट के जज फरजंद अली सहित कई एडवोकेट्स भी पहुंचे थे। वहीं देर रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। दिवंगत जस्टिस की शव यात्रा शनिवार को निकाली गई।
वहीं जस्टिस राजेंद्र प्रसाद सोनी के निधन पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी का आकस्मिक निधन दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं। आपको बता दें कि जस्टिस राजेंद्र प्रकाश सोनी मूल रूप से जैतराण के रहने वाले थे। उनके पिता रामचंद्र सोनी व्यवसायी हैं और मां परमेश्वरी देवी गृहणी हैं।
जस्टिस सोनी ने जोधपुर की जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी से एलएएलबी की डिग्री ली। उन्होंने वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश के रूप में भी कार्य किया। वे अजमेर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भी रहे। पदोन्नति से पहले डूंगरपुर, सिरोही, जालोर, उदयपुर और कोटा के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश रहे। उन्होंने 16 जनवरी, 2023 को राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस राजेंद्र प्रसाद सोनी का निधन, देर रात जोधपुर में ली अंतिम सांस

ट्रेंडिंग वीडियो