scriptछुट्टियों पर ससुराल जा रही महिला के बैग से 10 तोला सोना चाेरी | Patrika News
जोधपुर

छुट्टियों पर ससुराल जा रही महिला के बैग से 10 तोला सोना चाेरी

– पैंडेंसी कम करने में जुटी पुलिस ने लिखित शिकायत को परिवाद में रखा, छह दिन बाद नववर्ष लगते ही दर्ज की एफआइआर

जोधपुरJan 03, 2025 / 12:33 am

Vikas Choudhary

police station mata ka than

पुलिस स्टेशन माता का थान

जोधपुर.

माता का थान थानान्तर्गत मगरा पूंजला में शुभम विहार से निजी बस में गांव जाने के दौरान एक महिला के बैग से दस तोला सोने के आभूषण व तीन हजार रुपए चोरी कर लिए गए। गांव पहुंचने पर जेवर नहीं मिले तो महिला ने माता का थान थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन पैंडेंसी कम करने में जुटी पुलिस ने परिवाद में रख लिया और नववर्ष लगते ही छह दिन बाद एफआइआर दर्ज की।
पुलिस के अनुसार मूलत: नागौर जिले में खींवसर थानान्तर्गत कुरछी गांव हाल मगरा पूंजला में शुभम विहार निवासी सरिता (32) पत्नी नरसिंहराम जाट बच्चों की छुट्टियां होने पर 26 दिसम्बर की दोपहर ऑटो से भदवासिया बस स्टैण्ड पहुंची थी, जहां से निजी बस में सवार होकर बच्चों के साथ कुरछी गांव रवाना हुई थी। उसके पास बैग व अन्य सामान था। जिनमें दस तोला सोने के विभिन्न आभूषण व तीन हजा रुपए भी थे। ससुराल पहुंचने पर महिला ने बैग संभाला तो साढ़े चार तोला सोने का तिमणिया, तीन तोला सोने का रखड़ी सैट, एक तोला सोने की कंठी, आधा तोला सोने का मंगलसूत्र, दो-दो ग्राम सोने की की तीन सीके और एक पर्स में रखे तीन हजार रुपए गायब थे। महिला काे अंदेशा है कि बस में पास वाली सीट पर बैठी महिला ने जेवर चुराए होंगे।

छह दिन तक जांच में रखी शिकायत

वर्ष की समाप्ति के दौरान दिसम्बर के अंतिम दिनों में पुलिस लम्बित मामलों के निस्तारण को तवज्जो दे रही थी। ऐसे में एफआइआर दर्ज करने में कोताही बरती गई। जेवर चोरी का पता लगने पर पीडि़त पक्ष 27 दिसम्बर को माता का थान थाने पहुंचा था और लिखित शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने परिवाद में रखकर इतिश्री कर ली। छह दिन तक शिकायत को दबाए रखा गया। नववर्ष लगते ही छह दिन बाद पुलिस ने चोरी की एफआइआर दर्ज की गई। इस संबंध में जांच कर रहे एएसआइ नवीन कुमार का कहना है कि शिकायत मिलते ही एफआइआर दर्ज की गई है।

दूसरे ही दिन दी थी शिकायत

26 दिसम्बर को जेवर चोरी किए गए थे। दूसरे दिन पुलिस में शिकायत दी थी। जिसे परिवाद में रखा। अब नववर्ष लगने पर एफआइआर दर्ज की गई है।
नरसिंहराम जाट, पीड़ित

Hindi News / Jodhpur / छुट्टियों पर ससुराल जा रही महिला के बैग से 10 तोला सोना चाेरी

ट्रेंडिंग वीडियो