scriptभारी मात्रा में MD Drugs जब्त, युवक गिरफ्तार | Patrika News
जोधपुर

भारी मात्रा में MD Drugs जब्त, युवक गिरफ्तार

– डीएसटी ग्रामीण की हिंगोली गांव में कार्रवाई

जोधपुरJan 05, 2025 / 12:23 am

Vikas Choudhary

MD Drugs siezed

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जोधपुर.

पुलिस मुख्यालय की ओर से मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ शुरू किए अभियान के तहत जोधपुर ग्रामीण पुलिस की जिला विशेष टीम डीएसटी ग्रामीण ने भोपालगढ़ थाना पुलिस के साथ मिलकर हिंगोली गांव में 63 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि हिंगोली गांव निवासी धीमाराम बिश्नोई के मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त होने की सूचना मिली। जिला विशेष टीम प्रभारी एएसआइ अमानाराम को मिली सूचना के आधार पर गोपनीय नजर रखी गई। पुख्ता सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भोपालसिंह लखावत के निर्देशन में थानाधिकारी गंगाराम के नेतृत्व में पुलिस ने हिंगोली गांव में दबिश दी, जहां से धीमाराम को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास 63 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर हिंगोली गांव निवासी धीमाराम पुत्र भागीरथराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। उससे ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उसने पुलिस को बताया कि वह स्थानीय युवकों को ड्रग्स की सप्लाई करने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ मारपीट व चोरी और एनडीपीएस एक्ट के दो मामले पहले से दर्ज है।

Hindi News / Jodhpur / भारी मात्रा में MD Drugs जब्त, युवक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो