पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि हिंगोली गांव निवासी धीमाराम बिश्नोई के मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त होने की सूचना मिली। जिला विशेष टीम प्रभारी एएसआइ अमानाराम को मिली सूचना के आधार पर गोपनीय नजर रखी गई। पुख्ता सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भोपालसिंह लखावत के निर्देशन में थानाधिकारी गंगाराम के नेतृत्व में पुलिस ने हिंगोली गांव में दबिश दी, जहां से धीमाराम को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास 63 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर हिंगोली गांव निवासी धीमाराम पुत्र भागीरथराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। उससे ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उसने पुलिस को बताया कि वह स्थानीय युवकों को ड्रग्स की सप्लाई करने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ मारपीट व चोरी और एनडीपीएस एक्ट के दो मामले पहले से दर्ज है।