Rajasthan News: राजस्थान में 7 दवाओं की बिक्री और भंडारण पर तत्काल प्रभाव से रोक, जानिए कारण
Jaipur News: औषधि नियंत्रक अजय फाटक ने बताया कि 7 दवाओं की बिक्री और भंडारण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
Ban on Medicines in Rajasthan: राजस्थान औषधि नियंत्रण संगठन की जांच में सात अलग-अलग दवाओं के नमूने अमानक पाए गए हैं। औषधि नियंत्रक अजय फाटक ने बताया कि इन दवाओं की बिक्री और भंडारण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इन दवाओं में कंपनी की ओर से बताए गए विभिन्न घटकों की मात्रा उचित नहीं पाई गई।
इन दवाइयों पर रोक
- * रेबेप्राजोल एंड सस्टेंड रीलिज डोमपेरिडोन कैप्सूल बैच नंबर पीक्यूजेडए 113 निर्माता प्योर एंड क्योर हेल्थकेयर, हरिद्वार।
- * बीटामेथासोन सोडियम फोस्फेट टेबलेट बैच नंबर एमजीटी 23400 निर्माता मेडिवेल बायोटेक भटोली, हिमाचल प्रदेश।
- * निमेसुलाइड एंड पैरासिटामोल टेबलेट बैच नंबर एटी23-106 निर्माता अस्पर फार्मास्यूटिकल्स मानपुरा बद्दी, हिमाचल प्रदेश।
- * बीटाहिस्टाइन टेबलेट 16 एमजी बैच नंबर क्यूडीटी, निर्माता क्यूसार लैब्स प्राइवेट लिमिटेड कुआंवाला आइडीए, उत्तराखंड।
- * बीटाहिस्टाइन सोडियम फोस्फेट टेबलेट बैच नंबर एमजीटी 23414, निर्माता मेडिवेल बायोटेक बद्दी, हिमाचल प्रदेश।
- * हेपरिन सोडियम इंजेक्शन आइपी 25000 आइयू 5 एमएल बैच नंबर जीवी3 एच001 निर्माता स्कॉट एडिल फार्मेसिया बद्दी, हिमाचल प्रदेश।
- * इंसुलिन इंजेक्शन आइपी 40 आइयू एमएल, 10 एमएल वायल, कैडिला फार्मास्यूटिकल्स, डोल्का, गुजरात।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: राजस्थान में 7 दवाओं की बिक्री और भंडारण पर तत्काल प्रभाव से रोक, जानिए कारण