scriptराजस्थान में यहां टमाटर से सस्ता मिल रहा अनार, जानें इसकी वजह | anar price down in jodhpur | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान में यहां टमाटर से सस्ता मिल रहा अनार, जानें इसकी वजह

सर्दियों के सीजन में कुछ फल सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद माने जाते है। फलोदी व जोधपुर जिलों में इस बार अनार की बंपर पैदावार होने से बाजारों में इसकी आवक बढ़ी है।

जोधपुरJan 01, 2025 / 05:20 pm

Kamlesh Sharma

pomegranate
लोहावट। सर्दियों के सीजन में कुछ फल सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद माने जाते है। फलोदी व जोधपुर जिलों में इस बार अनार की बंपर पैदावार होने से बाजारों में इसकी आवक बढ़ी है। पहले जहां पर अनार 100 रुपए प्रतिकिलो बिक रही थी, लेकिन अब स्थानीय क्षेत्रों से लगातार आवक बढ़ने के बाद अनार के दाम घटकर आधे से भी कम हो गए है। कई जगहों पर टमाटर की तरह अनार भी 30 से 40 रुपए प्रति किलो ग्राम सहज मिलने लगी है।

अनुदान से बढ़ रहा है रकबा

थार के कई गांवों में परम्परागत खेती से बागवानी की तरफ रुख करने वाले किसानों के लिए अनार की खेती वरदान साबित हुई। इसके अलावा कृषि एवं उद्यान विभाग की ओर से किसान को बूंद-बूंद सिंचाई के संयंत्र, जलहोज, उर्वरक,पौधे, स्प्रे-ड्रोन, वर्मी कंपोस्ट सहित बगीचे के रख रखाव के लिए नियमानुसार अनुदान दिया जाता है। आरक्षित वर्ग के किसानों को अतिरिक्त अनुदान भी दिया जाता है। एक बार अनार के पौधे के रोपण के 2 वर्ष बाद उत्पादन चालू हो जाता है। एक पौधा प्रतिवर्ष 20 से 25 किलो अनार का उत्पादन देता है जिससे किसानों अच्छी आय प्राप्त होती है जो सामान्य खेती से कहीं गुना अधिक है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां के साग-रोटा की भारी डिमांड, चार माह में एक करोड़ से ज्यादा का होता है कारोबार

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक

सर्दी में मिलने वाले सीजन के फलों को खाकर दिल संबंधी कई बीमारियों से बचाने में सहायक होते है। इन फलों में कैलोरी के साथ ही विटामिन सी और फाइबर की मात्रा शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। सीजन के मुय फलों को दिनचर्या में शामिल कर शरीर में प्रोटीन व फाइबर सहित अन्य पोषक तत्वों की कमी को पूरा किया जा सकता है।

कस्बे में फ्रूट की बहार, भाव में गिरावट

कस्बे में इन दिनों बाजार में सब्जी, फ्रूट विक्रेताओं की दुकानों तथा ठेलों पर अनार, अमरूद (जामफल) व संतरा जैसे फलों की आवक अधिक मात्रा में होने से आसानी से उपलब्ध हो रहे है। पिछले दिनों से इन फलों की आवक व मांग लगातार बढ़ रही है। इन्हें इम्यूनिटी बूस्टर फ्रूट भी कहा जा रहा है। फ्रूट विक्रेताओं ने बताया कि सर्दी बढऩे के साथ ही इनकी बिक्री में भी इजाफा हुआ है। इधर, पिछले 20-25 दिनों की तुलना में देखा जाएं, तो फलों के दामों में भी काफी कमी आई है। सब्जी, फ्रूट की दुकानों व ठेलों पर लोग फलों की जमकर खरीदारी कर रहे है।

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान में यहां टमाटर से सस्ता मिल रहा अनार, जानें इसकी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो