कोरोना से मुकाबले के लिए राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कार्य किया जा रहा है। इसके लिए टीमें बनाई गई है। जो लोगों तक हरसंभव मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है। इसके अलावा सरकार की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत में सेनेटाइजिंग व मास्क के लिए पचास हजार की घोषणा के बाद मेरे विधानसभा क्षेत्र में अगले ही दिन से ही कार्य शुरू कर दिया। वर्तमान में विधानसभा के लगभग 90 प्रतिशत जगहों पर सेनेटाइजिंग का कार्य किया जा चुका है। इसके अलावा प्रत्येक पंचायत में स्पे्र के लिए आधुनिक मशीन के साथ ही फायरब्रिगेड की गाड़ी से भी सेनेटाइजेशन का कार्य करवाया गया।
विश्नोई ने बताया कि विधानसभा की पंचायत समिति लूणी व मंडोर में कोरोना फंड के तौर पर दो बैंक खाते भी खुलवाए गए। जिसमें उन्होंने स्वयं 1-1 लाख रुपए की राशि दान की। इन खातों में वो निरतंर भामाशाहों से सहयोग की अपील कर रहे हैं। जिससे कोरोना पीडि़तों की सहायता की जा सकें। इसके अलावा मैंने दो माह का वेतन भी कोविड-19 फंड के लिए देने की घोषणा की है।
वन्यजीवों के चारे-पानी की व्यवस्था के लिए भामाशाहों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जगह-जगह खेळियों में पानी भरवाया जा रहा है। चारे-पानी की भी माकूल व्यवस्था के लिए युवा जिम्मेदारी से जुटे हुए हैं। उन्होंने विधानसभा वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर, जागरूक रहकर कोरोना को हराना है। इसलिए लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें। जरूरतमंद परिवारों की सहायता करें।