script‘निवेशक पधारो आपणे देशÓ थीम पर आयोजित होगा हस्तशिल्प उत्सव | Handicrafts festival to be held on the theme 'Investor Padharo desh | Patrika News
जोधपुर

‘निवेशक पधारो आपणे देशÓ थीम पर आयोजित होगा हस्तशिल्प उत्सव

– 7 से 16 जनवरी तक पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक

जोधपुरNov 22, 2021 / 11:20 pm

Amit Dave

'निवेशक पधारो आपणे देशÓ थीम पर आयोजित होगा हस्तशिल्प उत्सव

‘निवेशक पधारो आपणे देशÓ थीम पर आयोजित होगा हस्तशिल्प उत्सव

जोधपुर।
पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2022 के आगामी 7 से 16 जनवरी तक आयोजन को लेकर सोमवार को मरुधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में उत्सव के चैयरमेन व जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। आयोजन जिला प्रशासन, जिला उद्योग केन्द्र व वाणिज्य केन्द्र, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान व नोडल एजेंसी मरूधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में होगा। रीको के निदेशक व उत्सव संयोजक सुनील परिहार ने कहा कि 31वें उत्सव की थीम निवेशक पधारो आपणे देश रखी जाएगी। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने उत्सव में आयोजित कार्यक्रम व सेंट्रल पंडाल सहित अन्य उत्पादों के प्रदर्शन व वितरण के बारे में जानकारी लेकर उत्सव आयोजकों की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की। बैठक में एमआइए अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा, सचिव निलेश संचेती, उद्यमी अजय शर्मा सहित एमआईए पदाधिकारी व उद्यमी उपस्थित थे।

कोविड टीकाकरण की व्यवस्था
परिहार ने उत्सव के प्रस्तावित प्रारूप, कार्यक्रमों, संगोष्ठियों व सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि उत्सव के दौरान आने वाले मेलार्थियों व अन्य आगंतुकों को कोविड-19 के बारे में जागरुक करने के लिए मेला स्थल पर कोवैक्सीन टीकाकरण की व्यवस्था भी रहेगी ।

Hindi News / Jodhpur / ‘निवेशक पधारो आपणे देशÓ थीम पर आयोजित होगा हस्तशिल्प उत्सव

ट्रेंडिंग वीडियो