scriptराज्यपाल मिश्रा व सीएम गहलोत ने किया राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत, यह रहेगा उनका कार्यक्रम | governor kalraj mishra and CM ashok gehlot welcome president kovind | Patrika News
जोधपुर

राज्यपाल मिश्रा व सीएम गहलोत ने किया राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत, यह रहेगा उनका कार्यक्रम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार शाम भारतीय वायुसेना के विमान से जोधपुर पहुंचे। यहां वायुसेना स्टेशन में राज्यपाल कलराज मिश्रा और सीएम अशोक गहलोत सहित न्यायिक अधिकारी, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से स्वागत किया गया।

जोधपुरDec 06, 2019 / 06:47 pm

Harshwardhan bhati

governor kalraj mishra and CM ashok gehlot welcome president kovind

राज्यपाल मिश्रा व सीएम गहलोत ने किया राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत, यह रहेगा उनका कार्यक्रम

जोधपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार शाम भारतीय वायुसेना के विमान से जोधपुर पहुंचे। यहां वायुसेना स्टेशन में राज्यपाल कलराज मिश्रा और सीएम अशोक गहलोत सहित न्यायिक अधिकारी, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से स्वागत किया गया। यहां से राष्ट्रपति कड़ी सुरक्षा के बीच सर्किट हाउस पहुंचे। जहां भी उनका स्वागत किया गया। राष्ट्रपति सर्किट हाउस में ही भोजन करने के साथ ही वह रात्रि विश्राम करेंगे। राष्ट्रपति शनिवार सुबह 9 से 10 बजे तक सर्किट हाउस में सीजेआई व हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के साथ नाश्ता लेंगे। सुबह दस बजे एम्स के लिए रवाना होकर 10.15 बजे एम्स पहुंचेंगे, दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।
governor kalraj mishra and <a  href=
Cm Ashok Gehlot welcome president kovind” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/12/06/photo_2019-12-07_18-23-44_5468378-m.jpg”> वे सुबह 11.15 बजे एम्स से झालामण्ड में हाईकोर्ट के नए भवन के लिए निकलेंगे, जहां सुबह 11.30 बजे पहुंचेंगे। सुबह 11.45 से दोपहर 12.45 बजे तक हाईकोर्ट के नए भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 12.45 से दो बजे लंच के लिए आरक्षित रखा गया है। दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां दोपहर 2.10 बजे पहुंचेंगे। विश्राम करने के बाद शाम 5.10 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से शाम 5.20 बजे भुवनेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Hindi News / Jodhpur / राज्यपाल मिश्रा व सीएम गहलोत ने किया राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत, यह रहेगा उनका कार्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो