scriptORGANIC FARMING in AU–प्रदेश में पहली बार विद्यार्थी पढेंगे ऑर्गेनिक फार्मिंग, एयू में इस सत्र से नया कोर्स | For the first time in the state, students will study organic farming | Patrika News
जोधपुर

ORGANIC FARMING in AU–प्रदेश में पहली बार विद्यार्थी पढेंगे ऑर्गेनिक फार्मिंग, एयू में इस सत्र से नया कोर्स

जेट के माध्यम से इस सत्र से स्नातकोत्तर में मिलेगा प्रवेश

जोधपुरMay 02, 2023 / 07:01 pm

Amit Dave

ORGANIC FARMING in AU--प्रदेश में पहली बार विद्यार्थी पढेंगे ऑर्गेनिक फार्मिंग, एयू में इस सत्र से नया कोर्स

ORGANIC FARMING in AU–प्रदेश में पहली बार विद्यार्थी पढेंगे ऑर्गेनिक फार्मिंग, एयू में इस सत्र से नया कोर्स

जोधपुर।

बदलती वैश्विक परििस्थति, खेती में रसायनों के उपयोग से मानव जीवन पर पड़ रहे दुष्प्रभाव व बंजर होती जमीन के संरक्षण के लिए प्राकृतिक खेती अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को अन्य विषयों के साथ ही ऑर्गेनिक फॉर्मिंग पढ़ाई जाएगी। ऑगेर्निेक फार्मिंग शुरू करने वाला जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय होगा।
इस सत्र से ही स्नातकोत्तर स्तर से यह पाठ्यक्रम जोड़ा जाएगा। इसके लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेट के माध्यम से पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा।

ऑर्गेनिक फार्मिंग को मिलेगा प्रोत्साहन

इस पाठ्यक्रम के शुरू होने से विद्यार्थियों को जैविक खेती, इससे होने वाले फायदे, प्राकृतिक खेती पद्धति की जानकारी दी जाएगी। इससे जैविक खेती को प्रोत्साहन मिलेगा और कृषि में उर्वरकों तथा रसायनों के उपयोग को कम किया जा सकेगा, जो आमजन के स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभप्रद होगा। विवि इस ऑर्गेनिक फार्मिंक पाठ्यक्रम के लिए खाका तैयार करने में जुट गया है और शैक्षणिक व अशैक्षिक वर्ग के विभिन्न रिक्त पदों को जल्द भरे जाने का निर्णय किया है।
————–
प्रधानमंत्री की पहल पर आईसीएआर ने जारी की थी अधिसूचना
प्रधानमंत्री की प्राकृतिक खेती की पहल को बढ़ावा देने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने जनवरी-2022 में देश के सभी आईसीएआर संस्थानों और कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की पहल के लिए अधिसूचना जारी की थी। जिसकी अनुपालना में यह पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय किया गया है।

पूर्ण जैविक कृषि उत्पादक क्षेत्र बन सकता है जिला

जिले में 14 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में से 8 लाख से अधिक क्षेत्र में कभी रसायन का उपयोग नहीं किया गया। वहीं 2 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में कभी न कभी नाममात्र के रसायन का प्रयोग किया गया है। ऐसे में जिले के 10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सामान्य प्रशिक्षण व प्रमाणीकरण के जरिए जैविक कृषि क्षेत्र घोषित किया जा सकता है। शेष 4 लाख हेक्टेयर में से अधिकांश सिंचित क्षेत्र है, जिसे धीरे-धीरे वैकल्पिक जैविक खादों के प्रयोग से पूर्ण जैविक में बदल सकते है।

21वीं प्रबंध मण्डल की बैठक में नए सत्र से स्नातकोत्तर स्तर पर ऑर्गेनिक फार्मिंग पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा, यह पाठ्यक्रम शुरू करने वाला जोधपुर पहला विश्वविद्यालय होगा।
प्रो बीआर चौधरी, कुलपति
कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर

Hindi News / Jodhpur / ORGANIC FARMING in AU–प्रदेश में पहली बार विद्यार्थी पढेंगे ऑर्गेनिक फार्मिंग, एयू में इस सत्र से नया कोर्स

ट्रेंडिंग वीडियो