महिला का हाथ व कंधा झुलसा
आग लगने से महिला के कंधे के पास का हिस्सा व एक हाथ जल गया है, उसे बर्न यूनिट में भर्ती करवाया है। परिजन ने आरोप लगाया कि आग ऑक्सीजन मास्क से लगी। आग बुझाने के लिए भी स्टाफ नहीं पहुंचा। करीब एक घंटे बाद नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मरीज के परिजन का कहना है कि घटना रात 2 से 3 बजे के बीच की है। आग लगने के बाद आस-पास के मरीज के परिजनों ने मदद की, लेकिन नर्सिंग स्टाफ, वहां तैनात सुरक्षा कर्मचारी व सफाई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। इसके बाद परिजन ने खुद ही आग बुझाई। हादसे के बाद जब पहली बार हमारी टीम पहुंची तो माचिस की तीलियां और कुछ बीडी के टुकड़े मिले हैं। पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है। जिम्मेदार स्टाफ को हटाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे पूरी कार्रवाई होगी।
- डॉ. नवीन किशोरिया, अधीक्षक, एमडीएम अस्पताल।